India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Latest News : महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले के कन्नड़ में कुत्तों के झुंड से खुद को बचाने की कोशिश में एक व्यक्ति कुएं में गिर गया, जिसके बाद वह करीब 48 घंटे तक उसमें फंसा रहा। पिशोर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि संदीप घाटकावड़े (30) कुएं के किनारे बंधी रस्सी को पकड़कर किसी तरह बच गया, लेकिन गुरुवार को उसे बचा लिया गया।

60 फुट गहरे कुएं में गिरा शख्स

अधिकारी ने बताया, मंगलवार को शाम करीब 4 बजे घाटकावड़े कुत्तों से खुद को बचाने की कोशिश में 60 फुट गहरे कुएं में गिर गया, जिसमें 10 फुट तक पानी था। उसे कुएं में गिरते हुए किसी ने नहीं देखा और उसकी आवाज राहगीरों तक नहीं पहुंच पाई, जिससे वह खतरनाक स्थिति में फंस गया।

ऐसे मिली पुलिस को जानकारी

पिशोर पुलिस स्टेशन के अधिकारी वसंत पाटिल ने पीटीआई को बताया, गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे आसपास के कुछ बच्चे छत्ते की तलाश में कुएं के पास आए। हलचल देखकर घाटकावड़े चिल्लाया, जिससे बच्चे सतर्क हो गए और उन्होंने आसपास के वयस्कों को बुलाया।

उसे टायर की मदद से कुएं से बाहर निकाला गया। अधिकारी ने बताया कि घाटकावड़े ने मंगलवार दोपहर से खाना नहीं खाया था, इसलिए डॉक्टर ने उसकी जांच की और उसे अपने गृहनगर जालना वापस जाने की अनुमति दे दी।

ग्रेटर नोएडा के गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, बिल्डिंग से कूदकर लड़कियों ने बचाई जान, घटना का Video भी आया सामने

जिसकी वजह से असद की गिरी थी सरकार, भारतीय सेना में शामिल हुआ वो खतरनाक हथियार, चीन-पाकिस्तान के उड़े होश