इंडिया न्यूज, गाजियाबाद।
Man Shot Dead In Ghaziabad : गाजियाबाद में शनिवार रात बाइक पर जा रहे एक व्यक्ति की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह वारदात टीला मोड़ थाना क्षेत्र के कृष्णा विहार फेस-टू में हुई है। वहीं दिल्ली में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के बाद से आसपास प्रशासन ने हाईअलर्ट किया हुआ है।
हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा के दौरान हुए हिंसा के बाद आसपास दिल्ली की सीमा से लगते जिलों जैसे गाजियाबाद-नोएडा में हाईअलर्ट है। गाजियाबाद में एसएसपी मुनीराज खुद सड़कों पर उतरे हुए हैं। Man Shot Dead In Ghaziabad
बावजूद इसके गाजियाबाद में शनिवार रात बाइक पर जा रहे एक व्यक्ति की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बता दें कि यह इलाका थोड़ा सुनसान है, जहां आबादी नहीं है। यह वारदात टीला मोड़ थाना क्षेत्र के कृष्णा विहार फेस-टू में हुई है।
मूल रूप से बिहार के मधुबनि का रहने वाला है मृतक Man Shot Dead In Ghaziabad
जानकारी अनुसार मृतक की पहचान 42 वर्षीय संजय कुमार सिंह के रूप में हुई है। वह पूर्वी दिल्ली के मंडोली स्थित मिलन गार्डन इलाके में रहता था। हालांकि उसका मूल पता बिहार में मधुबनि जिले का गांव लोकहा है। मृतक की जेब से 20 हजार रुपए, पर्स, हिसाब का पर्चा आदि मिला है।
घटनास्थल से मिले हैं दो हेलमेट Man Shot Dead In Ghaziabad
सूचना मिलने पर टीला मोड़ थाने के इंस्पेक्टर महावीर सिंह मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर ने बताया कि संजय की लाश सड़क पर पड़ी हुई थी। मौके पर एक बाइक और दो हेलमेट सड़क पर पड़े मिले। हो सकता है कि एक हेलमेट हमलावर का हो। इंस्पेक्टर ने बताया कि वारदात स्थल पर कोई चश्मदीद या गवाह मौजूद नहीं था।
राहगीरों ने जब सड़क पर लाश पड़ी देखी तो पुलिस को सूचना दी। मृतक कहां जा रहा था, हमलावर कितने थे, कहां से आए, कैसे वारदात हुई अभी जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। Man Shot Dead In Ghaziabad
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube