India News (इंडिया न्यूज़), Festival Of Ideas, दिल्ली: ITV नेटवर्क की तरफ से 24 और 25 अगस्त, 2023 को देश की राजधानी दिल्ली में फेस्टिवल ऑफ आइडियाज (Festival Of Ideas) कॉन्क्लेव का आजोयन किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव में देश के तमाम क्षेत्रों के दिग्गज लोग (Festival Of Ideas) अपने विचारों को देश की जनता के साथ साझा करेंगे। साथ ही लोगों के सवालों का जवाब भी देंगे। बीते दिन कई दिग्गजों ने जनता के साथ अपने विचारों को साझा किया।
इसी कड़ी में ‘नैरेटिव 2024’ मुद्दे पर चर्चा हुई। इस चर्चा में C-वोटर के फाउंडर एवं संपादक यशवंत देशमुख, लोकनीति, CSDS के को-डायरेक्टर संजय कुमार और वरिष्ठ पत्रकार राशिद किदवई शामिल हुए। लोकसभा चुनाव को क्या-क्या चीजें मुद्दा बनेगी, इसपर विस्तार पर चर्चा हुई।
सेशन में बोलते हुए C-वोटर के फाउंडर एवं संपादक यशवंत देशमुख ने कहा कि पिछले 9 सालों में देश से भ्रष्टाचार ख़त्म हुआ l नोटबंदी मोदी सरकार की बड़ी असफलता थी लेकिन फिर भी जनता नोटबंदी को गलत बताती है लेकिन नरेंद्र मोदी को नहीं l नरेंद्र मोदी अभी भी देश में सबसे आगे हैं l जनता यह भी मानती है आज किचन का खर्च बढ़ा है, लेकिन वह समाधान भी नरेंद्र मोदी की तरफ ही देखती है।
‘नैरेटिव 2024’ सेशन में बोलते हुए लोकनीति, CSDS के को – डायरेक्टर संजय कुमार ने कहा कि 2024 में तो नहीं लगता कि राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी का मुक़ाबला कर पाएंगे l राहुल गांधी मेहनत तो करते हैं लेकिन मोदी का मुक़ाबला करने के लिए और मेहनत करनी पड़ेगी l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ रही है। जनता मानती है कि मोदी जी भारत का नाम दुनिया में बढ़ा रही है। पत्रकार राशीद किदवई ने कहा कि आज स्थिति यह ही इंडिया गठबंधन चुनाव से पहले किया गया है। 2024 की लड़ाई खुली है।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज), Bettiah News: बिहार के बेतिया में स्थित नरकटियागंज के एक निजी…
Barack Obama House: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अभी भी सुर्खियों में बने रहते…
India News (इंडिया न्यूज़),Naresh Meena: 13 नवंबर को राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव…
Diljit Dosanjh: नोटिस में, पंजाबी गायक से कहा गया है कि वह प्रचार करने वाले…
India News (इंडिया न्यूज), Kartik Purnima: बिहार के गया जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर…
Trending News: हाल ही में, बिहार पुलिस ने इस घोटाले से जुड़े आठ संदिग्धों को गिरफ्तार…