India News(इंडिया न्यूज), Manipur: लोकसभा के 18वें सत्र की शुरुआत के साथ ही विपक्ष ने बहुत से मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष से सवाल उठाए। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने नीट से लेकर मणिपुर तक के मुद्दे रो उठाया। इस बीच मणिपुर सांसद ने भी बीजेपी का विरोध करते हुए मणिपुर में हो रहे हिंसा के मुद्दे को उठाया। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

LPG Price Cut: सुबह-सुबह दिन बदलते ही सस्ता हो गया LGP सिलेंडर, चेक करें कितने घटे रेट

मणिपुर सांसद ने विपक्ष पर साधा निशाना

‘इनर मणिपुर’ लोकसभा क्षेत्र से सांसद ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री और भाजपा ऐसा करते हैं तो उन्हें यकीन हो जाएगा कि उनमें राष्ट्रवाद है। मणिपुर में एक साल से हिंसा के माहौल का जिक्र करते हुए अकोईजाम ने कहा, ‘हमें यह महसूस करना होगा कि 60 हजार लोग एक साल से राहत शिविरों में दयनीय स्थिति में रह रहे हैं। 60 हजार लोग बेघर हो गए हैं, यह कोई मजाक नहीं है। 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इस स्थिति के बावजूद सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. प्रधानमंत्री ने अब तक एक भी शब्द नहीं बोला है। अभिभाषण में भी एक भी शब्द नहीं बोला गया। एक राज्य की त्रासदी को नजरअंदाज किया गया, यह चौंकाने वाला है।

हरियाणा के तरवाड़ी रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, मालगाड़ी के कई डिब्बे पलटे

कांग्रेस सांसद ने बताई राज्य के लोगों के हालात

कांग्रेस सांसद ने कहा, कि ‘आप सैनिकों का अपमान कर रहे हैं। आप उन युवाओं का अपमान कर रहे हैं जो अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का झंडा बुलंद करते हैं। आप मैरी कॉम, कुंजुरानी और मीराबाई चानू से कह रहे हैं कि आपका और आपके राज्य का इस देश में कोई मतलब नहीं है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो सदन और अभिभाषण में मौन रहेगा।’ भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने अकोईजाम के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा, कि “हमारी सरकार ने मैरी कॉम को सांसद बनाया। मणिपुर को खेल विश्वविद्यालय दिया। कांग्रेस की वजह से मणिपुर की यह हालत है।”