India News (इंडिया न्यूज़), Manipur: मणिपुर में पीछले 58 दिनों से चल रही हिंसा में अब तक लगभग 120 लोग अपनी जान गवा चुके है और कई जगह हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री सचिवालय और राजभवन के बहार हलचल तेज हो गई थी, माना जा रहा था कि सीएम बीरेन सिंह इस्तीफा दे सकते हैं।
वहीं, अब खबर मिली है कि मणिपुर में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह फिलहाल अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। राज्य के मुख्यमंत्री सचिवालय में सीएम के जाने के बाद अटकलें थीं कि सीएम राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करेंगे और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगे।
वहीं सीएम बीरेन के इस्तीफे को लेकर जैसे ही राज्य अफवाहा फैली तो कार्यकर्ता और समर्थक सीएम कार्यालय के बाहर जुटने शुरु हो गए। इस दौरान सैकड़ों महिलाएं एकत्र हुईं और मणिपुर में हुई हिंसा को देखते हुए मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से इस्तीफा नहीं देने का आग्रह किया।