India News (इंडिया न्यूज़), Restrictions on Internet Services: मणिपुर सरकार की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आयी है। जिसमें बुधवार को राज्य सरकार ने इंटरनेट सेवाओं पर लगे प्रतिबंध को बढ़ाकर 10 जुलाई तक कर दिया गया है। बता दें कि तीन मई को मणिपुर सरकार ने सबसे पहले मणिपुर में ब्रॉडबैंड सहित इंटरनेट सेवाओं को बंद किया था। इससे पहले मणिपुर उच्च न्यायालय ने राज्य में बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को हिंसा प्रभावित राज्य में इंटरनेट सेवा आंशिक रूप से बहाल करने का निर्देश दिया गया था।
मिली जानकारी के मुताबिक अधिकारियों द्वारा बताया गया कि, बुधवार को पहली से आठवीं तक के करीब 4,521 स्कूलों को फिर से शुरू कर दिये गये है। आगे इसको लेकर बताया गया कि, कहीं दस प्रतिशत, तो कहीं बीस प्रतिशत से ऊपर उपस्थिति रही।
शिक्षा निदेशक के आदेशानुसार क्या कहा गया
शिक्षा निदेशक एल. नंदकुमार सिंह के मंगलवार के आदेश के अनुसार राज्य में 4,617 स्कूल हैं, लेकिन दोबारा से खोलने की अधिसूचना उन 96 संस्थानों पर लागू नहीं की जाएगी। चूड़ाचांदपुर जिला ऐसे स्कूलों की संख्या की सूची में उपर है, जिनकी संख्या 41 है, इसके बाद निकटवर्ती बिष्णुपुर में 17, काकचिंग में 10, इम्फाल पूर्व और कांगपोकपी में आठ-आठ, उखरुल और तेंगनौपाल में चार-चार, और इम्फाल पश्चिम और थौबल में दो-दो हैं। आगे इसमें बताया कि, छात्रों को स्थानांतरित करने या राहत शिविरों को स्थानांतरित करने की वैकल्पिक व्यवस्था करने के बाद इन स्कूलों को खोलने के लिए एक अलग आदेश बाद में जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़े- Uttar Pradesh: आसमान से टूटा कहर, अलग-अलग स्थानों में बिजली गिरने से छह लोगों की मौत