India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Issue: मणिपुर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “जिस मुख्यमंत्री के महीनों के कार्यकाल में करीब 5,000 हथियार पुलिस थानों से लूटे गए हैं इसके बावजूद गृह मंत्री कह रहे हैं कि वह सहयोग दे रहे हैं।

उन्होंने कहा,” क्या मणिपुर के मुख्यमंत्री (केंद्र को) इसी तरह का सहयोग दे रहे हैं। गृह विभाग और सीएम में अपनी गलती स्वीकार करने की हिम्मत नहीं है। 60,000 लोग आश्रय शिविरों में रह रहे हैं, और वे (केंद्र) कह रहे हैं कि सीएम सहयोग कर रहे हैं। इस तरह का सहयोग नहीं चाहिए, पीएम को नैतिक आधार पर सीएम को हटाना चाहिए।”

गौरतलब है कि लोकसभा में आज से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में हिंसा के कारणों और राज्य में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर विस्तृत प्रतिक्रिया दी।

अमित शाह ने कहा,”मैं मैतेई और कुकी दोनों समुदायों से बातचीत में शामिल होने की अपील करता हूं, हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है…मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम राज्य में शांति लाएंगे। इस मुद्दे पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।”

130 करोड़ लोगों ने हमें चुना है इसलिए हमारी बात सुननी होगी

गृह मंत्री  ने कहा, “मैं पहले दिन से ही मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार था लेकिन विपक्ष कभी चर्चा नहीं करना चाहता था…आप मुझे चुप नहीं करा सकते क्योंकि 130 करोड़ लोगों ने हमें चुना है इसलिए उन्हें हमारी बात सुननी होगी। मणिपुर में हमारी सरकार के पिछले छह वर्षों के दौरान कर्फ्यू की आवश्यकता कभी नहीं पड़ी।”

ये भी पढ़ें – Quit India movement: भारत छोड़ो आंदोलन को याद करते हुए भाजपा ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा – परिवारवाद भारत छोड़ो, भ्रष्टाचार भारत छोड़ो और तुष्टिकरण भारत छोड़ो —