होम / Manipur Issue: सरकार मणिपुर पर चर्चा नहीं चाहती.. मानसून सत्र शुरू हुए आज 11 दिन हो गए: राघव चड्ढा

Manipur Issue: सरकार मणिपुर पर चर्चा नहीं चाहती.. मानसून सत्र शुरू हुए आज 11 दिन हो गए: राघव चड्ढा

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : July 31, 2023, 6:04 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़),Manipur Issue:  AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार मणिपुर पर चर्चा नहीं चाहती। मानसून सत्र 20 जुलाई को शुरू हुआ था और आज 11 दिन हो गए..अगर पिछले 11 कार्य दिवसों में से एक दिन भी मणिपुर पर चर्चा होती तो बाकी दिनों में विधायी कार्य हो सकते थे। बता दें  मानसून सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष सरकार से खास कर के पीएम मोदी से मणिपुर मुद्दे को लेकर विस्तृत चर्चा की मांग कर रही है।

बता दें मणिपुर में हिंसा की छिटपुट घटनाएं अभी भी देखने को मिल रही है। बीते 3 मई से कहीं आग लगाई जा रही तो कहीं गोलियां बरसाई जा रही। इसको लेकर सड़क से संसद तक बवाल मचा है और विपक्ष भी सरकार के खिलाफ लामबंद है। इस बीच विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलांयस) के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर का दौरा करने के निकला था। इन सांसदों ने हिंसाग्रस्त क्षेत्रों और राहत शिविरों का दौरा कर जमीनी स्थिति का जायजा लिया।

गौरतलब है जब से मानसून सत्र की शुरूआत हुई है तभी से विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलवार है। विपक्ष दोनों सदनों में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रही है। वहीं बीजेपी का कहना है कि वो चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर पीएम मोदी के साथ विस्तृत चर्चा की मांग कर रही है। बता दें हाल ही में विपक्ष के द्वारा संसद में अविश्वास प्रस्ताव भी पेश किया गया है। जिसे स्पीकर ओम बिड़ला ने स्वीकार कर लिया और कहा कि चर्चा के बाद इसकी तारीख़ तय की जाएगी।

ये भी पढ़ें – Raigarh: रायगढ़ में निर्माणाधीन पुलिया गिरने से पांच लोगों की, कई लोगों के फंसे होने की आशंका 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.