India News(इंडिया न्यूज),Manipur: मणिपुर हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिसके बाद मणिपुर सरकार ने बुधवार को हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर(Manipur) में इंटरनेट सेवाएं अगले पांच दिनों तक यानी 10 जुलाई तक निलंबित करने का फैसला लिया है। बता दें कि, तीन मई को मणिपुर सरकार ने सबसे पहले मणिपुर में ब्रॉडबैंड सहित इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया था। इससे पहले, मणिपुर उच्च न्यायालय ने राज्य में बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को हिंसा प्रभावित राज्य में इंटरनेट सेवा आंशिक रूप से बहाल करने का निर्देश दिया था।
फिर से खुले स्कूल
बता दें कि, हिंसाग्रस्त मणिपुर में पीछले दो माह से विद्दालय बंद चल रहा था। जिसके बाद अब दो माह बाद बुधवार को कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूल खुले जिसके बाद बच्चे सुबह-सुबह स्कूल पहुंचे। स्कूल आने की खुशी बच्चों के चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी, लेकिन एक भय भी उनके चेहरे पर झलक रहा था। इसे राज्य में शांति बहाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, मणिपुर राज्य के अधिकारियों ने कहा कि, बुधवार को पहली से आठवीं तक के करीब 4,521 स्कूल फिर से शुरू हो गए हैं। कहीं दस प्रतिशत, तो कहीं बीस प्रतिशत से ऊपर उपस्थिति रही। लेकिन औसतन लगभग बीस प्रतिशत उपस्थिति रही। वहीं शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा, परिवहनों की थोड़ी कमी, अभिभावकों और छात्रों के बीच डर अभी भी डर का माहौल है, इसलिए उपस्थिति कम रही। वहीं आपको ये भी बता दें कि, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा था कि, समीक्षा के बाद धीरे-धीरे उच्च कक्षाओं को शुरू किया जाएगा। बता दें कि, इससे पहले 21 जून और फिर उसके बाद 1 जुलाई को स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया गया था, जिसे बाद में टालना पड़ा था।
ये भी पढ़े
- इमरान खान की मुश्किलें बढ़ी, तोशखाना मामले में कोर्ट ने भेजा समन
- घर में चप्पल पहनकर जाने पर नौकर को बुरी तरह पीटा, मौत