India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence: मणिपुर की स्थिति पर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में एक सर्वदलीय बैठक कराई गई जिसमे कई राज्यों के नेता मौजूद रहे। ऐसे में बैठक पर DMK सांसद तिरुचि शिवा का कहना है कि हमने मणिपुर को लेकर अपनी चिंताएं रखी हैं। 100 लोग मारे गए हैं और करीब 60,000 लोग विस्थापित हुए हैं। इस पर सबसे दुखद यह है कि प्रधानमंत्री ने इस पर एक शब्द तक नहीं कहा। वहां की स्थिति का अच्छे से पता लगाने के लिए एक सर्वदलीय दल को मणिपुर भेजना चाहिए। गृह मंत्री ने हमें आश्वासन दिया है।
सर्वदलिय बैठक के बाद RJD सांसद मनोज झा
मणिपुर पर हुई सर्वदलिय बैठक के बाद RJD सांसद मनोज झा ने कहा, “खुले मन से बात हुई हम सबने अपनी राय रखी। वहां की राजनीतिक नेतृत्व में (लोगों का) अविश्वास है और यह बात सारे विपक्षी दलों ने रखी। हमने कहा कि जो इंसान प्रशासन चला रहा है उसमें कोई विश्वास नहीं है। अगर आपको शांति बहाल करनी है तो आप ऐसे व्यक्ति के रहते नहीं कर सकते।”
बैठक में कौन-कौन शामिल
बैठक में जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, बीजेपी नेता पिनाकी मिश्र, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन, सीपीआई (एम) सांसद जॉन ब्रिटास समेत अन्य नेता शामिल हैं। इस बैठक में केंद्र सरकार के द्वार दलों के नेताओं को हिंसा और उसकी वजहों के बारे में ब्रीफ किया गया।
ये भी पढ़ें – PM Modi Egypt visit: काहिरा पहुंचे पीएम मोदी, मिस्र के प्रधानमंत्री के साथ करेंगे गोलमेज बैठक