India News (इंडिया न्यूज़),Manipur Violence: AAP सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा मणिपुर में हो रहे अत्याचारों, हैवानियत को छुपाना चाहती है। मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए और केंद्र सरकार को अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए राज्य में अमन, शांति और भाईचारा बहाल करना चाहिए…जिस तरह सांसदों को निलंबित किया जा रहा है उसका हम विरोध करते हैं। बता दें संसद के मॉनसून सत्र में मणिपुर  मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार चर्चे की मांग कर रही है।

राज्य में लगाया जाना चाहिए राष्ट्रपति शासन

राघव चड्ढा ने कहा,”भाजपा के खिलाफ जो भी सांसद आवाज़ उठा रहे हैं उन्हें निलंबित कर दिया जा रहा है। विपक्षी दलों की एक ही मांग है कि हम मणिपुर मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं। दुख की बात है कि इस मुद्दे की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है लेकिन भारत में नहीं हो रही… मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को हटाया जाना चाहिए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए… आम आदमी पार्टी पूरे देश में मणिपुर का मुद्दा उठाने जा रही है।”

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है मणिपुर में 3 मई से हिंसा का माहौल हौ। हाल ही में मणिपुर से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जो संसद में बिजेपी को घेरने के लए विपक्ष का मुद्दा बन गया। दरअसल, वीडियो कुछ लोगों की भीड़ में दो महिलाओं के साथ दरिंदगी करती हुई नजर आई थी। इसे 4 मई का वीडियो बताया जा रहा है। ऐसो में अब यह मुद्दा संसद के मॉनसून सत्र में छाया हुआ है। विपक्ष इस मुद्दे पर संसद में पीएम मोदी का बयान और विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है। जबकि सरकार गृहमंत्री अमित शाह के जवाब के साथ अल्पकालिक चर्चा चाहती है। लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान पर अड़ा है, और लगातार संसद के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहा है।

ये भी पढ़ें – Anju Nasrulla Story: प्यार के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंची अंजू ने की  नसरुल्लाह से शादी, अपनाया इस्लाम धर्म