India News (इंडिया न्यूज), Manipur: मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा की ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मणिपुर के तेंगनौपाल जिले में आज (सोमवार) आतंकवादियों के दो समूहों के बीच हिंसा हुई। जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है।
अधिकारी ने दी जानकारी
इस बात की जानकारी देते हुए सुरक्षा बलों के अधिकारी ने बताया कि टेंग्नौपाल जिले के साइबोल के पास लीथू गांव में यह घटना हुई है। जिसमें दो आतंकवादी की समूह के बीच गोलीबारी की गई। उन्होंने यह बताया कि सुरक्षा बल घटनास्थल से लगभग 10 किमी दूर पर मौजूद थें। गोलीबारी की आवाज सुनते हीं हमारी सेना आगे बढ़ी।
जब घटनास्थल पर पहुंचे तो लीथू गांव में 13 शव मिले। हालांकि कोई भी हथियार बरामद नहीं हुए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रतीत होता है कि मारे गए लोग लीथु क्षेत्र से नहीं हैं। यह संभव है कि अन्य जगह से आने के बाद ये लोग अलग-अलग समूहों में शामिल हो गए हों। उन्होंने बताया कि मृत लोगों की पहचान की जा रही है। मामले की जांच जारी है।
इंटरनेट बैन हटा
बता दें कि मणिपुर में पिछले सात महीने पहले भड़के हिंसा के बाद इंटरनेट बैन कर दिया गया था। जिसे कल (रविवार) को फिर से शुरु किया गया। केंद्र और मणिपुर सरकार द्वारा राज्य के सबसे पुराने उग्रवादी संगठन यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फोर्स (यूएनएलएफ) के साथ नई दिल्ली में शांति समझौते पर हस्ताक्षर के बाद इंटरनेट बैन हटाया गया था। इंटरनेट के शुरु होते ही फिर से हिंसा की ख़बर सामने आई है। बता दें कि 3 मई से मैतेई और कुकी समुदायों के बीच जातीय झड़पों में लगभग 182 लोग मारे गए। वहीं करीब 50000 बेघर हो गए।
Also Read:
- Adhir Ranjan Chowdhury: पीएम मोदी पर दिए बयान पर अधीर रंजन चौधरी की सफाई, जानें क्या कहा
- Sanjay Singh Case: राउज एवेन्यू कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत, संजय सिंह ने लगाए ये गंभीर आरोप
- Assembly Election result 2023: विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद एक्शन में सोनिया गांधी, बुलाई अहम बैठक