India News (इंडिया न्यूज), Manipur Violence: मणिपुर के जिरीबाम जिले में 7 नवंबर की रात संदिग्ध उग्रवादियों ने तीन बच्चों की मां पर कहर बरपाया। उग्रवादियों ने कथित तौर पर तीन बच्चों की मां के साथ बलात्कार किया और उसे जिंदा जला दिया और कम से कम 20 घरों में आग लगा दी। तीन बच्चों की मां की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब आ गई है। इस रिपोर्ट में उग्रवादियों का खौफनाक सच सामने आया है। टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि पीड़िता को थर्ड-डिग्री टॉर्चर किया गया और उसे कीलों से ठोंककर जिंदा जला दिया गया। मणिपुर के जिरीबाम में 31 वर्षीय तीन बच्चों की मां के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने और फिर हथियारबंद घुसपैठियों द्वारा उसे जलाकर मार डालने की घटना 7 नवंबर को हुई थी। इसके बाद हिंसा और बढ़ गई।
बता दें कि, जिरीबाम में दर्ज एफआईआर में उसके पति के हवाले से कहा गया है कि उसके साथ हमारे घर में बलात्कार किया गया और फिर बेरहमी से मार डाला गया। उस रात ज़ैरावन में 17 घरों में लूटपाट और आग लगाने वाले अपराधियों के घाटी आधारित संगठन के सदस्य होने का संदेह है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दाहिनी जांघ के पिछले हिस्से पर घाव और बाएं जांघ के मध्य भाग में कीलें धंसी होने का उल्लेख है। शव 99% जला हुआ पाया गया, यहां तक कि हड्डियों के टुकड़े भी जले हुए थे।
बता दें कि, रिपोर्ट में कहा गया है कि दाहिना ऊपरी अंग, दोनों निचले अंगों के हिस्से और चेहरे की संरचना गायब है अन्य विवरण बहुत कुछ बताते हैं, जो दर्शाता है कि महिला को अपने पति और बच्चों के घर में आग लगने से पहले कितनी यातना और दर्द सहना पड़ा। यह स्पष्ट नहीं है कि हमलावरों के आने पर पीड़िता का पति और बच्चे कहां थे। इसके अलावा फ़ेरज़ावल और जिरीबाम की स्वदेशी जनजाति वकालत समिति ने आदिवासी बहुल जिलों के कुकी-ज़ोमी-हमार लोगों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। चुराचांदपुर में आदिवासी समुदायों के एक समूह, स्वदेशी आदिवासी नेता मंच ने हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर और अधिक अशांति की चेतावनी दी है।
Today Rashifal of 17 January 2025: जानें आज का राशिफल
Saif Ali Khan Attacked Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार-गुरुवार की आधी रात…
Farmers Protest: देशभर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। देश की राजधानी नई…
India News(इंडिया न्यूज)Harsha Richhariya in Mahakumbh: महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग आस्था की डुबकी…
India News(इंडिया न्यूज) Cm Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय भ्रमण पर गुरुवार को वाराणसी…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम…