India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence: कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि जब यह प्रधानमंत्री बनकर आए थे उन्होंने नौटंकी की थी। उन्होंने कहा, “उन्होंने (पीएम) इस लोकतंत्र की मंदिर पर संविधान को धोका दिया था। पिछले 9 सालों उन्होंने लोकतांत्रिक और संसदीय परंपराओं को तिलांजली दी है। मणिपुर 2.5 महिने से जल रहा है… प्रधानमंत्री को सदन में बोलना चाहिए। सदन से बाहर उन्होंने इसका राजनीतिकरण किया। मणिपुर के जैसे हालात किस राज्य में हैं जो उन्होंने राजस्थान और छत्तीसगढ़ से जोड़ा? अगर उन्होने (संजय सिंह) वेल में आकर कुछ कह दिया तो उन्होंने ऐसा कौन सा अपराध कर दिया कि उनको पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया? हम इसकी निंदा करते हैं।”
उल्लेखनिया है कि मॉनसून सत्र के शुरु होने के बाद लगातार तीसरी बार भी दोनो सदनों की कार्यवाही स्थगित रही। विपक्ष सदन में मणिपुर हिंसाा मामले में प्रधानमंत्री द्वारा विस्तृत चर्चा की मांग कर रही है। वहीं सत्त पक्ष इस मामले पर गृहमंत्री द्वारा अल्प चर्चा करने को तैयार है। बता दें कि संसद के नियम के अनुसार विस्तृत चर्चा के दौरान संसद के सभी कार्य को छोड़ सर्फ एक मुद्दे पर चर्चा की जाती है। चर्चा में स्वंय प्रधानमंत्री की जवाबदेही देते है, जिसके अंत में वोटिंग की प्रक्रिया की जाती है।