India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence: विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल के दो दिवसीय मणिपुर दौरे से पहले INDIA गठबंधन प्रतिनिधिमंडल की दो दिवसीय मणिपुर यात्रा से पहले AAP सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि मणिपुर में हालात बहुत खराब है। उन्होंने कहा, “सरकार न हिंसा पर काबू पा रही है और न ही संसद में इस पर चर्चा करना चाहती। सरकार चर्चा से भाग रही है। हम प्रधानमंत्री का बयान मांग रहे हैं लेकिन वे संसद में नहीं आ रहे। इसलिए तय हुआ कि हम मणिपुर जाएं, वहां की वास्तविक स्थिति का आकलन करें और देश के सामने रखें।”

 

बता दें मणिपुर हिंसा के बीच विपक्ष का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर राज्य का दो दिवसीय दौरा करेगा। ये दौरा 29 और 30 जूलाई को होगा। इस प्रतिनिधिमंडल में विपक्षी दल के तमाम नेता शामिल होंगे।

जारी है राज्य में हिंसा की स्थिति

3 मई से शुरु हुई मणिपुर राज्य की हिंसा को लगभग तीन महीने हो गए है। अब तक इस घटना में करीब 180 लोगों मारे गए है। खबरों की माने तो गुरुवार को भी राजधानी इंफाल में हिंसा कि घटना हुई है। इसी बीच दो पत्रकारों समेत 27 लोगों के लापता होने की खबर है। वहीं सुरक्षा बलों की तरफ से राज्य की स्थिति पर नियंत्रण करने का प्रयास जारी है।

ये भी पढें- Manipur Violence: मणिपुर को लेकर असदुद्दीन औवेसीस का सरकार पर निशाना, कहा- सरकार अपनी छवि को लेकर..