India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence Video: मेघालय CM कॉनराड संगमा ने मणिपुर हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया दि है। उन्होंने कहा, “मणिपुर की घटना अत्यंत चिंताजनक है। यह कुछ ऐसा है जो घटित नहीं होना चाहिए। सरकार को उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए जिन्होंने ऐसा किया है। ऐसी घटनाएं बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है।

CM एन. बीरेन सिंह ने कही ये बात

मणिपुर CM एन. बीरेन सिंह ने मणिपुर में महिलाओं के साथ किए अभद्र व्यवहार को लेकर वायरल वीडियो पर कहा कि जैसे ही वीडियो हमारे संज्ञान में आया, हमने आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की। हमने एक मिनट भी ज़ाया नहीं किया है। घटना में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा। कल एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया था, अभी मुझे जानकारी मिली है कि एक और व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है। जांच जारी है।

हिंसा में 142 लोग अपनी जान गवाई

गौरतलब है कि 3 मई से शुरू हुई पुर्वात्तर राज्य मणिपुर की हिसा को 3 महीने होने वाले है। इस दौरान 142 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। वहीं हिंसा में अब तक हजारों घरों को आग के हवाले कर दिया गया और 60 हजार से ज्यादा लोग घर से बेघर हो चुके हैं। विपक्ष लगातार पीएम मोदी पर इस घटना में नहीं बोलने का  आरोप लगता रहा है। इसके अलवा विपक्ष प्रदेश के सीएम बीरेन सिंह से इस्तीफे की मांग भी कर रहा है।

ये भी पढ़ें – Manipur violence: भाजपा ने मणिपुर में इंसानियत की जगह हैवानियत का निर्माण किया, इसका पूरा दोष PM मोदी को जाता है: नाना पटोले