India News (इंडिया न्यूज़), Parliament on Manipur Violence: संसद में मणिपुर हिंसा पर चर्चा को लेकर लगातार हंगामा जारी है। इसके चलते संसद की कार्यवाही का तीसरा दिन भी रद्ध रहा। संसद में मणिपुर के हिंसा पर चर्चा को लेकर विपक्ष का सरकार पर आरोप है कि सरकार हिंसा पर चर्चा से बच रही है। वहीं बीजेपी भी ये ही पलटवार कर रही है कि विपक्ष मणिपुर पर चर्चा से भाग रहा है।
वहीं तीसरी बार की संसद के हगामें पर बीजेपी की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री दोनो सदनों की चर्चाा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा,” गृह मंत्रालय की ओर से मणिपुर में कानून व्यवस्था के संदर्भ में देश के गृह मंत्री दोनों सदनों में चर्चा के लिए तैयार हैं। हम अचंभित हैं कि विपक्ष मणिपुर पर चर्चा से भाग रहा है। पश्न ये उठता है कि विपक्ष मणिपुर से संबंधित घटनाओं पर चर्चा करने के बजाय उस चर्चा से संबंधित मंत्री द्वारा चर्चा से क्यों भाग रहा है?।”
उल्लेखनिया है कि मॉनसून सत्र के शुरु होने के बाद लगातार तीसरी बार भी दोनो सदनों की कार्यवाही स्थगित रही। विपक्ष सदन में मणिपुर हिंसाा मामले में प्रधानमंत्री द्वारा विस्तृत चर्चा की मांग कर रही है। वहीं सत्त पक्ष इस मामले पर गृहमंत्री द्वारा अल्प चर्चा करने को तैयार है। बता दें कि संसद के नियम के अनुसार विस्तृत चर्चा के दौरान संसद के सभी कार्य को छोड़ सर्फ एक मुद्दे पर चर्चा की जाती है। चर्चा में स्वंय प्रधानमंत्री की जवाबदेही देते है, जिसके अंत में वोटिंग की प्रक्रिया की जाती है।
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…