India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violencel: मणिपुर हिंसा के 77 दिन बाद हिंसा के दौरान महीलाओं की आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद देश का ये मुद्दा बेहद संवेदनशील बन गया है। देश की कई बड़ी हस्तियां इस वीडियों पर अपना दुख जता रही हैं। वहीं दूसरी तरफ इस घटना के सामने आने के बाद सियास भी तेज हो गई है। सभी दल अपने-अपने तरीके से आरोप- प्रत्यारोप कर रहे हैं।
वहीं कल से शूरु हुए मॉनसून सत्र में मणिपुर हिंसा में चर्चा का प्रस्ताव भी रखा गया । मणिपुर मामले में आप सांसद राघव चड्ढ़ा ने सोशल मीडिया के माध्यम से मणिपुर हिंसा पर सवाल उठाते हुए सीएम बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की अपील की है। उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने ट्विट को साझा करते हुए तंज कसा। उन्होंने ट्विट कर लिखा,” हम मणिपुर में भाजपा सरकार को हटाने और राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हैं, जैसा कि माननीय प्रधान मंत्री ने फरवरी 2017 में मणिपुर के संबंध में मांग की थी।”
यह भी पढ़े-
- झारखंड के पलामू जिले में चार नाबलिग लड़कियां तालाब में डूबी, सबके पिता प्रवासी मजदूर, घरों में पसरा मातम
- उत्तरप्रदेश में सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं को करनी होगी सरकार की ये दो शर्ते पूरी