India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence Video: मणिपुर हिंसा पर अब महीला आयोग ने आगे बढ़ते हुए प्रदेश सरकार से पत्र लिखते हुए जवाब मांगा है। इस  बात की जानकारी देते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने दी। उन्होंने कहा, “हम मणिपुर के अधिकारियों के संपर्क में हैं… भारत के बाहर और मणिपुर के बाहर के लोगों से एक विशेष नहीं बल्कि कई शिकायतें थीं। सबसे पहले तो ये साफ़ करना होगा कि जो कुछ लिखा गया वो सच है या नहीं। मणिपुर सरकार को स्पष्टीकरण देना होगा और अगर यह सच है तो उन्हें इस पर काम करना होगा। तदनुसार हमने उन्हें पत्र लिखा है।”

 

गौरतलब है कि  मणिपुर हिंसा के दौरान महीलाओं के साथ अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देश में आक्रोश का माहौल है। कई लोगों की इस पर प्रतिक्रियाएं आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कल संसद सत्र शुरु होने से पहले इस घटना पर अपना  गुस्सा व्यक्त किया।

हिंसा में 142 लोग अपनी जान गवाई

3 मई से शुरू हुई पुर्वात्तर राज्य मणिपुर की हिसा को 3 महीने होने वाले है। इस दौरान 142 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। वहीं हिंसा में अब तक हजारों घरों को आग के हवाले कर दिया गया और 60 हजार से ज्यादा लोग घर से बेघर हो चुके हैं। विपक्ष लगातार पीएम मोदी पर इस घटना में नहीं बोलने का  आरोप लगता रहा है। इसके अलवा विपक्ष प्रदेश के सीएम बीरेन सिंह से इस्तीफे की मांग भी कर रहा है।

ये भी पढ़ें- Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष को मिली बड़ी सफलता, वाराणसी कोर्ट ने ASI सर्वेक्षण की दी मंजूरी