होम / Manipur Violence: मणिपुर में बदहाल हुई स्थिति, तीन की गोली मारकर हत्या, इन जिलों में दोबारा लगा कर्फ्यू

Manipur Violence: मणिपुर में बदहाल हुई स्थिति, तीन की गोली मारकर हत्या, इन जिलों में दोबारा लगा कर्फ्यू

Shubham Pathak • LAST UPDATED : January 2, 2024, 12:30 am IST

India News(इंडिया न्यूज),Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर स्थिति बदहाल होती हुई नजर आ रही है। जहां से लगातार गोलीबारी और समुदाईक दंगा भरकने की खबर सामने आ रही है। जिसके बाद ताजा की खबर ये आ रही है कि, मणिपुरे के थौबल जिले में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिसके बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा कि, सोमवार शाम को मणिपुर के थौबल जिले में कम से कम तीन लोगों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई और पांच अन्य घायल हो गए, जिसके बाद राज्य के पांच घाटी जिलों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया।

विद्रोही गुमनाम

इसके साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि, बंदूकधारी, जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, छद्मवेशी वर्दी में लिलोंग चिंगजाओ इलाके में पहुंचे और स्थानीय लोगों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इन जिलों में दोबारा लगा कर्फ्यू

वहीं जानकारी ये सामने आ रही है कि, इस हमले के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने तीन चारपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया. यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि ये कारें किसकी थीं। जिसके बाद अधिकारियों ने बताया कि, ताजा हिंसा के बाद थौबल, इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम, काकचिंग और बिष्णुपुर जिलों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है। एक वीडियो संदेश में, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हिंसा की निंदा की और लोगों, विशेषकर लिलोंग के निवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की।

जांच में जुटी पुलिस

हमले के बाद आसपास के इलाके में हरकंप सा मच गया जिसके बाद पुलिस बल सक्रिय होकर हमले के पीछे के लोगों को गिरफ्तार करने के लिए काम कर रही है। इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि, इस हमले के जिम्मेदार अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा।”

ये भी पढ़े

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.