India News (इंडिया न्यूज), Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर अभी तक देश में बातें चल रही है। क्योंकि इस हिंसा के कारण देश में ही नहीं विदेशों में भी भारत को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। जिसके बाद एक बार फिर इस हिंसा में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में CBI ने 16 अक्टूबर यानी सोमवार को नाबालिग समेत 6 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। जिसकी जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि, सीबीआई ने छह लोगों पर गैंगरेप और हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार बता दें कि, बीते चार मई को करीब 900-1000 लोगों की सशस्त्र भीड़ मणिपुर के कांगपोकपी जिले के बी फेनोम गांव में घुसी और उसने मकानों में तोड़फोड़ की तथा उनमें आग लगायी, लूटपाट की, ग्रामीणों की पिटायी की, हत्याएं कीं और महिलाओं का यौन शोषण किया। इसके साथ हीं उग्र भीड़ ने जिन महिलाओं को निर्वस्त्र सड़कों पर घुमाया गया, उनमें से एक के परिवार के दो सदस्यों की हत्या भी कर दी गयी। वहीं सीबीआई की जांच में पता चला कि मणिपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी घटना में शामिल थे, जिसके बाद सोमवार को आरोपपत्र दाखिल किया गया।
बता दें कि, इस मामले में सीबीआई ने जानकारी देते हुए कहा था कि, इस बर्बरता से जुड़े अपराधों में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान करने समेत बाकी के पहलुओं की जांच की जा रही है। आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म, हत्या, किसी महिला की लज्जा भंग करने और आपराधिक षड्यंत्र समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Police Bharti 2024: राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों का…
भारत ने दिन के आखिरी सत्र में 27 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट चटकाकर…
India News (इंडिया न्यूज), Digital Agriculture: छत्तीसगढ़ राज्य अब डिजिटल कृषि की ओर तेजी से…
Ukraine-Russia war: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बाद यूक्रेन ने अपनी संसद…
Jija Sali Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जो…
India News (इंडिया न्यूज), Bettiah Crime: बिहार के बेतिया के नया टोला इलाके में छह…