India News (इंडिया न्यूज), Manipur Violence News: पिछले कई माह से मणिपुर जल रहा है। अचानक हिंसा बढ़ जाती है तो कभी शांत। अब यहां की राजधानी इंफाल में एक 45 वर्षीय व्यक्ति को हथियार और गोला-बारूद के साथ पुलिस ने अरेस्ट किया है। जांच जब आगे बढ़ी तो पता चला कि गिरफ्तार शख्स मणिपुर के एक विधायक का भतीजा है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार मणिपुर में मई माह से ही हिंसा भड़की हुई है।
समाचार एजेंसी की मानें तो पुलिस को उस व्यक्ति पर संदिग्ध उग्रवादी होने का शक है। जिसका जून से म्यांमार में मौजूद एक आतंकी समूह के संपर्क है। प्रशासन की ओर से जांच की जा रही है कि इस संदिग्ध उग्रवादी का जातीय हिंसा मामले में किस हद तक हाथ है।
खतरनाक हथियार बरामद
मीडिया में मौजूद खबरों के अनुसार प्रतिबंधित संगठन ‘कांगलेई यावोल काना लूप’ (KYKL) का यह सदस्य है। जांच में इसके पास के 9 मिमी बेरेटा यूएस कॉर्प पिस्तौल, सात राउंड (गोला-बारूद) और जबरन वसूली के पैसे बरामद किए गए हैं। जान लें कि पुलिस की ओर से इस बात को सार्वजनिक नहीं किया गया है कि गिरफ्तार व्यक्ति मणिपुर के विधायक का भतीजा है।
ये भी पढ़े:-
- Taslima Nasreen: फिलिस्तीन पर चिंतित बांग्लादेशियों को तस्लीमा नसरीन ने दिखाया आईना, कही यह बात
- दिल्ली-NCR में महसूस हुए भूकंप के झटके, डरे लोग