India News (इंडिया न्यूज), Manipur Violence: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पिछले 16 सालों से अशांति है। इस बीच मणिपुर कांग्रेस के अध्यक्ष मेघचंद्र सिंह ने शुक्रवार (13 सितंबर) को पीएम मोदी को एक पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने मणिपुर में बिगड़ते हालात को देखते हुए राज्य का दौरा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मणिपुर के लोग पिछले 16 महीनों से मदद के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी से राज्य में शांति और सामान्य स्थिति बहाल हो सकती है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मणिपुर का दौरा करने और लोगों की मदद के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है।
पीएम मोदी को संबोधित करते हुए मेघचंद्र सिंह ने पत्र में लिखा कि मणिपुर के लोगों की ओर से और मणिपुर राज्य से भारत के नागरिक के तौर पर मैं आपको अपने राज्य मणिपुर आने का निमंत्रण देता हूं। जहां 3 मई, 2023 से अशांति है। मणिपुर के लोग 3 मई, 2023 से राज्य में आपकी मौजूदगी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि आपके सामने अपनी बेबसी जाहिर कर सकें। पूरा राज्य अराजकता में है। उन्होंने आगे लिखा कि जैसा कि आप भी जानते हैं कि इस उथल-पुथल ने लगभग एक लाख की आबादी वाले पूरे राज्य को तबाह कर दिया है। लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हो रहे हैं और सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। जिससे पूरा राज्य पूरी तरह अराजकता में है।
बता दें कि, 1 सितंबर, 2024 से नागरिकों पर अत्याधुनिक ड्रोन, आरपीजी और मिसाइलों का उपयोग करके हवाई बमबारी के माध्यम से हाल ही में किए गए हमलों ने मणिपुर के लोगों के बीच अभूतपूर्व दर्द, आघात, भय और पूरी तरह से असहायता के साथ अशांति को और बढ़ा दिया है। मेघचंद्र सिंह ने आगे कहा कि मानवता के लिए पीएम की यात्रा मणिपुर में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने में एक बड़ी ताकत होगी। मणिपुर में बिगड़ते हालात को देखते हुए पांच जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और 15 सितंबर दोपहर 3 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि सरकार ने सोशल मीडिया के जरिए उपद्रवियों के नफरत भरे भाषणों और हिंसा भड़काने को रोकने के लिए ही इंटरनेट बंद करने का फैसला किया है।
जम्मू-कश्मीर चुनाव में डोडा से गरजेंगे नरेंद्र मोदी, दशकों में किसी पीएम की पहली रैली
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…
Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Deputy CMs attacked Akhilesh: संभल में सर्वे को लेकर हुई हिंसा के…