India News (इंडिया न्यूज़),Manipur Volence: सदन में आज भी मणिपुर हिंसा को लेकर हंगामा हुआ, जिसके बाद आज भी सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। वहीं लगातार संसद में हंगामे को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विपक्ष पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, “सरकार के पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है, हम मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष चर्चा की मांग कर खुद इससे भाग रहा है क्योंकि वे जानते हैं कि जो ऊंगली वे सरकार की तरफ उठाने वाले हैं उसके अलावा उस हाथ की शेष ऊंगलियां उनकी तरफ उठने वाली है।
बता दें कि संसद में मणपुर मुद्दे को लेकर लगातार हंगामा चल रहा रहा है। म़ॉनसून सत्र के चार दिन हंगामे की भेट चढ़ गए। विपक्ष लगातार संदन के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मणिपुर हिंसा पर चर्चा करने की डिमांड कर रहा है। वहीं सरकार इस मुद्दे पर गृहमंत्री के द्वारा जवाब देने पर राजि है।
“विपक्ष जितनी चाहे उतनी चर्चा करें”
वहीं मणिपुर मामले को लेकर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने तर्क देते हुए कहा कि क़ानून-व्यवस्था की ज़िम्मेदारी गृह मंत्री की होती है। गृह मंत्री ने खुद कहा है कि विपक्ष जितनी चाहे उतनी चर्चा करें, लेकिन मणिपुर के मुद्दे का निदान निकलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री को बोलना होगा तो वे अंत में बोलेंगे। प्रधानमंत्री ने देश के सामने अपनी बात रख दी है। उद्देश्य यह है कि चर्चा न हो उद्देश्य यह नहीं है कि मणिपुर के लिए सार्थक निदान निकले।
ये भी पढ़ें – Anju Nasrulla Story: प्यार के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंची अंजू ने की नसरुल्लाह से शादी, अपनाया इस्लाम धर्म