देश

Manish Kashyap: बीजेपी में शामिल होंगे यूट्यूबर मनीष कश्यप, नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव! -Indianews

India News(इंडिया न्यूज),Manish Kashyap: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां किसी पार्टी से लोकसभा का टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलिय चुनाव लड़ने का फैसला करने वाले युट्यूबर मनीष कश्यप अब चुनाव नहीं लड़ेगे। क्योंकि मनीष कश्यप अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होंगे। मिली जानकारी के अनुसार, मनीष कश्यप आज दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे, जिसके बाद उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई जाएगी। बता दें कि, वहीं इससे पहले उन्होंने ऐलान किया था कि वो पश्चिमी चंपारण सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. हालांकि अब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।

ये भी पढ़े:- Lok Sabha Election: चुनावी मैदान में पति-पत्नी के बीच छिड़ी जंग, ईटावा से बीजेपी उम्मीदवार रामशंकर कठेरिया के विरुद्ध पत्नी मृदुला ने ठोका ताल

निर्दलिए चुनाव लड़ने का लिया था फैसला

जानकारी के लिए बता दें कि, खुद को सन ऑफ बिहार कहने वाले मनीष कश्यप ने पश्चिमी चंपारण सीट पर चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था। जहां से उन्होने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था।थे, लेकिन उससे पहले उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है। इससे पहले वो साल 2020 में वो बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुके थे। जिसमें उनको हार का सामना करना पड़ा था।

अमित शाह से करेंगे मुलाकात

मिली जानकारी के अनुसार, मनीष कश्यप आज गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं। मालूम हो कि मनीष कश्यप पश्चिम चंपारण से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे थे। मनीष कश्यप पश्चिम चंपारण से भाजपा उम्मीदवार संजय जायसवाल को निर्दलीय चुनौती दे रहे थे। वहीं अब उनके बीजेपी में शामिल होने की बात सामने आ रही है। साथ ही मनीष कश्यप को पार्टी में कोई जिम्मेदारी या एमएलसी का ऑफर दिए जाने की भी चर्चा है।

नीतीश कुमार से पूछता रहूंगा सवाल- मनीष कश्यप

अपने बेबाक तरीके से सवाल पूछने के लिए जाने-जाने वाले यूट्यूबर मनीष कश्यप लगातार रूप से अपने वीडियो के जरिए सरकार पर तीखा हमला बोलते रहे है। एक बार मनीष कश्यप ने कहा था कि, ‘अब नीतीश कुमार से सवाल पूछता रहूंगा…’, बोले जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

ये भी पढ़े:-  अब अमेरिका को आंख दिखा रहा पाकिस्तान, क्या चेतावनी के बावजूद ईरान से व्यपार समझौते पड़ेगा भारी? -Indianews

कौन है मनीष कश्यप?

इसके साथ ही बात अगर मनीष कश्यप की बात करें तो, बेतिया जिले के रहने वाले मनीष कश्यप उस समय चर्चा में आए थे, जब फर्जी वायरल वीडियो मामले में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। मनीष को करीब नौ महीने जेल में बिताने पड़े थे। इसके अलावा मनीष की पहचान एक सक्सेसफुल यूट्यूबर की है। उनके यूट्यूब पर करीब 8.75 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। वो बिहार से जुड़े कई सामाजिक मुद्दों पर सालों से वीडियो बना रहे हैं।

इस मामले में गए थे जेल

जानकारी के लिए बता दें कि, तमिलनाडु में कथित हिंसा मामले में फर्जी वीडियो बनाने को लेकर मनीष कश्यप देश भर में तब छा गए जब उन्हें तमिलनाडु पुलिस गिरफ्तार कर ले गई थी। जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद मनीष कश्यप जेल से बाहर आए। तामिलनाडु केस में बेल मिलने के बाद भी उन्हें काफी दिनों तक पटना के बेऊर जेल में रहना पड़ा। मनीष कश्यप ने जेल से निकलने के बाद सदन में पहुंचकर बिहार और देश के लिए काम करने का ऐलान किया था।

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

17 minutes ago

‘टेररिज्म, ड्रग्स और साइबर क्राइम…,’ PM मोदी ने गुयाना की संसद को किया संबोधित, दूसरे विश्वयुद्ध को लेकर खोला गहरा राज!

PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…

46 minutes ago