India News (इंडिया न्यूज), Manish Sisodia First Tea Of Independent Morning: आम आदमी पार्टी के नेता (AAP Leader) मनीष सिसोदिया जेल से निकल गए हैं। उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है। जेल में करीब 17 महीनों से घर जाने का इंतजार कर रहे थे और शुक्रवार को जब वो छूटे तो उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी। वहीं, 17 महीनों बाद आजादी की सुबह उन्होंने अपने परिवार के साथ बिताई और सोशल मीडिया पर इसकी झलक भी शेयर की। मनीष ने अपनी पत्नी के साथ ‘आजाद सुबह की पहली चाय’ पीते हुए एक सेल्फी ली है जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
मनीष सिसोदिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सुबह-सुबह एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो आजाद सुबह को किस तरह से बिता रहे हैं। पोस्ट में एक तस्वीर भी जिसमें वो मॉर्निंग टी पीते दिखाई दे रहे हैं और उनके साथ पत्नी सीमा सिसोदिया भी नजर आ रही हैं। फोटो में मनीष और सीमा दोनों अपने कप्स दिखाते हुए सेल्फी ले रहे हैं और दोनों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है। इस फोटो में मनीष फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखाई दे रहे हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने जेल से छूटने के बाद पहली सुबह को लेकर अपने जज्बात बयां किए हैं। उन्होंने लिखा- ‘आजाद सुबह की पहली चाय… 17 महीनों बाद। जो आजादी संविधान ने हम सभी भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है। जो आजादी भगवान ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने को दी है। बता दें कि सिसोदिया को एक्साइज पॉलिसी स्कैम केस में तीहाड़ जमानत मिली है, जिसकी जांच में ED और CBI जुटी हुई है।
17 महीने बाद जमानत पर जेल से बाहर आए Manish Sisodia, दिल्ली शराब नीति मामले में हुए थे गिरफ्तार