India News(इंडिया न्यूज), Manish Sisodia: ED और CBI मामलों में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली। शराब विक्रेताओं को रिश्वत देने के आरोपों का सामना कर रहे सिसोदिया को ईडी ने उन्हें 26 फरवरी, 2023 और सीबीआई ने 9 मार्च, 2023 को गिरफ्तार किया था। अब उन्हें दोनों ही एजेंसियों के मामलों से बेल मिल चुकी है और इसी के साथ आम आदमा पार्टी को राहत मिली है। बता दें कि संजय सिंह भी इसी मामले में जेल में गए थे लेकिन वो भी बाहर आ चुके हैं और अब इंतजार है तो अरविंद केजरीवाल के बेल का। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

कर्म का फल मिल रहा.., बांग्लादेश हिंसा पर बिगड़े AIMIM के नेता के बोल

मनीष सिसोदियो को मिली जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले में जमानत दे दी। कोर्ट ने 6 अगस्त को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा अक्टूबर 2023 में आश्वासन दिए जाने के बावजूद मुकदमा शुरू नहीं हुआ है कि इसे छह से आठ महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

AAP को मिली राहत

कोर्ट ने कहा कि सिसोदिया 17 महीने की लंबी कैद झेल चुके हैं और मुकदमा अभी तक शुरू भी नहीं हुआ है। शीर्ष अदालत ने कहा कि “उन्हें त्वरित सुनवाई के उनके अधिकार से वंचित किया गया है”। शराब विक्रेताओं को रिश्वत देने के आरोपों का सामना कर रहे सिसोदिया को ईडी ने उन्हें 26 फरवरी, 2023 और सीबीआई ने 9 मार्च, 2023 को गिरफ्तार किया था।

15 अगस्त से पहले दिल्ली में ISIS का एक आतंकी गिरफ्तार, 3 लाख का इनाम किया गया था घोषित