होम / सिसोदिया को मानसिक रूप से किया जा रहा प्रताड़ित, 'आप' सांसद संजय सिंह ने लगाया पीएम मोदी पर आरोप

सिसोदिया को मानसिक रूप से किया जा रहा प्रताड़ित, 'आप' सांसद संजय सिंह ने लगाया पीएम मोदी पर आरोप

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : March 5, 2023, 8:25 pm IST

AAP Attacks On BJP: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही आम आदमी पार्टी (AAP) का केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला जारी है। हाल ही में ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा, पीएम मोदी की तरफ से उत्पीड़न इस कदर बढ़ गया है कि जिस मनीष सिसोदिया के शिक्षा मॉडल की चर्चा पूरी दुनिया में होती है। CBI कागज पर आरोप लिखकर जबरदस्ती उनसे साइन करवाने के लिए सिसोदिया का मानसिक उत्पीड़न कर रही है। यह बात मनीष सिसोदिया और उनके वकील ने अदालत में कही है।

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा, “पहली चार्जशीट में कहीं मनीष सिसोदिया पर कोई आरोप नहीं। सप्लीमेंट्री चार्जशीट में मनीष सिसोदिया पर कोई आरोप नहीं, तब नरेंद्र मोदी ने हड़काया, ऐसे तो हमारा मकसद फेल हो जाएगा, तब बिना किसी साक्ष्य, बिना तथ्य, बिना आधार मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया। बीजेपी के तोते सीबीआई ने सिसोदिया के घर-दफ्तर, गांव में रेड मारी और कुछ नहीं मिला। वहीं बीजेपी विधायक के घर मिले 6 करोड़ कैश मिले, उस पर सीबीआई ने क्या कार्रवाई की? हिमन्त बिश्व शर्मा, शुभेंदु अधिकारी, नारायण राणे बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो हरिश्चंद्र हो जाते हैं।”

ED ने 8 सालों में किए 3000 छापेमारी

सांसद संजय सिंह ने आगे कहा, “पिछले 8 सालों में ईडी ने 3000 छापेमारी की, लगभग 95 प्रतिशत छापेमारी विपक्ष के नेताओं पर, उसमें भी 0.5 फीसदी ही आरोप सिद्ध हुए। ED-CBI का मिसयूज तो सब साफ देख सकते हैं और इनमें से जो-जो बीजेपी में गए, वो वाशिंग पाउडर निरमा में धुले, उनके खिलाफ सारे केस ड्रॉप कर दिए गए।”

सिसोदिया को किया जा रहा टॉर्चर- सौरभ भारद्वाज 

वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा, “मनीष सिसोदिया को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि वो एक झूठा कबूल नामा साइन कर दें। कल सीबीआई ट्रायल कोर्ट में मनीष सिसोदिया ने इसके संकेत दिए थे। कोर्ट ने इस बात का नाम भी लिया था। सीबीआई के पास कोई सबूत नहीं है, इसलिए टॉर्चर कर रहे हैं।”

कांग्रेस पर भी साधा निशाना

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “कांग्रेस कभी भी विपक्ष के साथ नहीं हुई। अडानी-हिंडनबर्ग मामले में भी सरकार को सेफ पैसेज दिया गया। बीजेपी ने राजस्थान-हरियाणा में फर्जीवाड़ा करने वाले रॉबर्ट वाड्रा को जेल में नहीं डाला। जब केंद्र ने मुख्यमंत्री के घर पर छापा मारा तो अजय माकन ताली बजाते थे।”

“कल कुछ और मिसिंग बताकर सिसोदिया को यातना दोगे”

सौरभ भारद्वाज ने कहा, “अब तो एलजी फिनलैंड जाएं। बच्चों की फाइनल परीक्षा आ गई तो कह रहे हैं हर जोन से शिक्षक को फिनलैंड भेजें। जहां-जहां बीजेपी को जोन कमेटी की जरूरत थी, वहां-वहां एल्डरमैन डाल दिए। तब जोन डिस्ट्रीब्यूट की? हमें नैतिकता सीखा रहे हैं, हम एलजी को आइना दिखा रहे हैं।” उन्होंने कहा, “अब सीबीआई कह रही है कि कोई कैबिनेट नोट मिसिंग है। अभी तक तो सीबीआई और बीजेपी प्रवक्ता कूद-कूद कर कह रहे थे कि सारे सबूत हैं। कल कुछ और मिसिंग बताकर मनीष सिसोदिया को यातना दोगे।”

मनोज तिवारी के गाने पर साधा निशाना

उन्होंने आगे कहा, “मनोज तिवारी ने गाया था ‘बेबी बीयर पीकर नाचे छम्म-छम्म-छम्म’ बेबी मतलब शिशु गुजरात चुनाव के पहले पीएम मोदी ने नकली क्लासरूम में बच्चों के साथ बैठकर देश को बेवकूफ बनाया, तब बाल आयोग कहां था? समय आ गया है बाल आयोग-महिला आयोग में नियुक्ति न्यूट्रल बोर्ड करे।”

Also Read: केजरीवाल सहित 9 विपक्षी नेताओं ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, सिसोदिया की गिरफ्तारी को बताया लोकतंत्र पर हमला

Also Read: कोविड के चलते तबाह हुई चीन की अर्थव्यवस्था, इस साल केवल 5 फीसदी GDP रहने का अनुमान

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Reduce Salt: ज्यादा नमक का सेवन करने वाले सावधान! हृदय रोग से यूरोप में डेली हो रही 10000 लोगों की मौत, WHO की चेतावनी-Indianews
सुनील छेत्री के संन्यास की घोषणा के बाद भावुक हुए Ranveer Singh, दिया यह इमोशनल रिएक्शन -Indianews
Mamata Banerjee: ‘बाहरी समर्थन’ वाले बयान पर बोले कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, कहा-ममता पर भरोसा मत करो वह बीजेपी के साथ भी जा सकती हैं-Indianews
Delhi BJP Office: दिल्ली बीजेपी कार्यालय में लगी आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका-Indianews
Jaw Locked: रात में उबासी लेते वक्त लड़की का खुला ही रह गया मुंह, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान-Indianews
Debit Card: डेबिट कार्ड के बिना भी निकाल सकते हैं ATM से पैसा, जानें कैसे
Lok Sabha Election: आम आदमी पार्टी से प्रश्न क्यूं नहीं पूछते किसान संगठन, जाखड़ ने किया सवाल
ADVERTISEMENT