Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में नगर निगम और गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा है कि “गुजरात व MCD चुनाव मे हार के डर से बौखलाई BJP अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है।” मनीष सिसोदिया ने ये ट्वीट जब किया तब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर AAP और केजरीवाल को लेकर तंज कसा था।
मनोज तिवारी के ट्वीट करने के बाद आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी अपने गुंडों से खुलेआम सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करने के लिए कह रहे हैं और उन्होंने इसकी पूरी योजना तैयार कर ली है। पूरे मामले में आप ने बयान भी जारी किया है।
इसके बाद खबर सामने आ रही है कि एलजी वीके सक्सेना ने सिसोदिया समेत आप नेताओं के ट्वीट और बयानों को संज्ञान में लिया है और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बातचीत की है। उपराज्यपाल ने सीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है।
आप का कहना है कि ‘हम धमकियों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। बीजेपी दोनों जगहों (दिल्ली, गुजरात) से AAP को मिल रहे भारी जन समर्थन से डर रही है। भारी जनादेश के साथ चुने गए सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दे रही है। ये दिल्ली और देश की जनता का अपमान है। सीएम केजरीवाल को भाजपा की धमकी से साफ है कि उसे लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है और धमकी देने के लिए भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है।’
सिसोदिया ने ट्वीट जारी करते हुए कहा, “गुजरात व MCD चुनाव मे हार के डर से बौखलाई BJP अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है। इनके सांसद मनोज तिवारी खुलेआम अपने गुंडो को अरविंद जी पर हमला करने के लिए कह रहे है और इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है। AAP इनकी टुच्ची राजनीति से नही डरती,इनके गुंडागर्दी का जबाव अब जनता देगी।”
Also Read: Bharat Jodo Yatra: आज ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे राहुल गांधी, खेरदा से शुरू हुई यात्रा
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…