India News (इंडिया न्यूज़) Manishankar Ayyar: अपनी कथित टिप्पणी “नरसिम्हा राव पहले बीजेपी पीएम” पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने इसे नहीं लिखा है, मैंने इसे कल कहा था…मैंने इसे अपनी एक अलग किताब में लिखा है। जो मैंने कल कहा था कि वह हमारे नहीं बल्कि भाजपा के पहले प्रधानमंत्री थे, वह मैंने वर्षों पहले लिखा था। मुझे समझ नहीं आ रहा कि आप आज इसे क्यों दोहरा रहे हैं। मैंने जो कहा मैं उस पर अडिग हूं।
भाजपा नेता संबित पात्रा ने क्या कहा ?
बता दें कि कांग्रेस नेता ने एक किताब लिखी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है। वहीं इस किताब पर भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा, “2024 के चुनाव आ रहे हैं, ‘मुकुट मणि’ (मणिशंकर अय्यर) एक बार फिर चमक गए हैं। इस बार उन्होंने न सिर्फ बात की बल्कि एक किताब भी लिखी। उन्होंने विशेष रूप से तीन पी पर बात की – परिवारवाद, पक्षपात और पाकिस्तान… गठबंधन की आत्मा (भारत) को मणिशंकर अय्यर ने लिखित रूप में प्रस्तुत किया है।
पाकिस्तान के साथ बातचीत पर क्या बोले मणिशंकर अय्यर
इसके अलावा यदि 2024 में INDIA गठबंधन सत्ता में आता है, तो क्या पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू होगी पूछे जाने पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि मैं नहीं जानता क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं विदेश मंत्री बनूंगा…इस बारे में भारतीय गठबंधन के प्रधानमंत्री से पूछें…मैं हमेशा इसके (बातचीत के) पक्ष में रहा हूं…राहुल गांधी मुझसे बहुत मिलते हैं।
यह भी पढ़ें-BRICS Summit: ब्रिक्स का होगा विस्तार, छह देशों को मिलेगी सदस्यता, पीएम मोदी ने दी बधाई