Rahul Gandhi On Tawang Clash: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारतीय जनता पार्टी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने तीखा हमला बोला है। भारत-चीन के सैनिकों के बीच तवांग में हुई झड़प पर उनके दिए बयान को लेकर मनजिंदर सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के ऐसे बयान पर सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को पिटाई करनी चाहिए।
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने के दौरान जयपुर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चीन मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि “चीन से युद्ध के खतरे की भारत अनदेखी कर रहा है। सरकार लगातार चीन के मामले पर अनदेखी कर रही है। हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है और चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है। चीन ने हमारे 2 हजार किमी स्क्वायर को कब्जा लिया है और हमारे जवानों को पीट रहे हैं।”
‘इससे घटिया बयान नहीं हो सकता’
भाजपा मनजिंदर सिंह सिरसा ने राहुल गांधी के इसी बयान को लेकर उनपर तीखा वार किया है। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी ने भारतीय सेना को लेकर बहुत ही घटिया बयान दिया है। राहुल कहते हैं कि भारत की बहादुर सेना चीन की सेना से अरुणाचल प्रदेश में पिट रही है। उनके इस बयान को सुनकर मेरा खून खौल रहा है। इससे घटिया और कोई बयान नहीं हो सकता है।”
‘सोनिया गांधी को उनकी पिटाई करनी चाहिए’
मनजिंदर सिंह सिरसा ने आगे कहा कि “ऐसी देश विरोधी बातें करने के लिए सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को राहुल गांधी की पिटाई करनी चाहिए। ताकि उनके परिवार के चश्मे-चिराग को कुछ अकल आए। साथ ही देश के लिये थोड़ी वफादारी भी आए।”
यह है कांग्रेस का देश-विरोधी चेहरा- सिरसा
अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि “यह है कांग्रेस का देश-विरोधी चेहरा अपने घर-परिवारों से दूर सरहदों पर हमारी रक्षा के लिए डटे हमारे देश के वीर जवानों की वीरता का मजाक उड़ाने वाले राहुल गांधी को देशवासी कभी माफ़ नहीं करेंगे।”
BJP-RSS ने फैलाई नफरत और डर
जानकारी दे दें कि राहुल गांधी ने कहा कि “मैं इसलिए यात्रा कर रहा हूं क्योंकि BJP और RSS ने डर, नफरत फैलाई है। मैं उसे मिटाने के लिए यात्रा कर रहा हूं। बीजेपी और आरएसएस के लोग नफरत बढ़ा रहे हैं। जिस दिन कांग्रेस जमीन पर उतर जाएगी, उसे कोई हरा नहीं पाएगा। हम कुछ चीजें राज्य इकाइयों पर छोड़ते हैं क्योंकि उन्हें अपनी इकाइयों को निश्चित तरीके से चलाना होता है।”
Also Read: Gurugram में वकील से बदमाशों ने छीनी मर्सिडीज, चाकू की नोंक पर लूटी कार