India News (इंडिया न्यूज), Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार, 25 अगस्त को मन की बात कार्यक्रम के 113वें एपिसोड को संबोधित किया। इस एपिसोड में उन्होंने कहा- परिवारवादी राजनीति नई प्रतिभाओं का दमन करती है। मैंने इस साल लालकिले से बिना पॉलिटिकल बैकग्राउंड वाले 1 लाख लोगों को पॉलिटिकल सिस्टम से जोड़ने की बात कही थी। इससे पता चला कि हमारे युवा राजनीति में आना चाहते हैं। उन्हें बस सही मार्गदर्शन की जरूरत है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे इस कार्यक्रम में कहा कि, “लोगों ने मुझे कई तरह के सुझाव भेजे हैं। कुछ युवाओं ने पत्र में लिखा कि उनके लिए राजनीति में आना बड़े सौभाग्य की बात होगी। कुछ लोगों ने कहा कि वो लोगों की समस्याओं को सुलझाने में मददगार साबित हो सकते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि अब हमारे सामूहिक प्रयास से ऐसे युवा जिनका पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं हैं, वो भी राजनीति में आ सकते हैं।
स्वतंत्रता संग्राम में ऐसा देखने को मिला था- मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, “स्वतंत्रता संग्राम के समय भी कई लोग बिना पॉलिटिकल बैकग्राउंड के राजनीति में आए थे। मैं अपने सभी युवा साथियों से कहना चाहूंगा कि वो राजनीति में आए। इससे देश बदलेगा। मोदी ने आगे कहा- 23 अगस्त को हमने नेशनल स्पेस डे मनाया। हमने चंद्रयान की सफलता का जश्न मनाया। युवाओं को स्पेस सेक्टर रिफॉर्म से फायदा हुआ है।
संदीप घोष पर CBI की दबिश, 14 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के युवाओं की क्यों की तारीफ ?
अरुणाचल प्रदेश को लेकर पीएम मोदी ने कहा, “ पशुओं के प्रति प्रेम में हमारे अरुणाचल प्रदेश के युवा साथी किसी से पीछे नहीं हैं। अरुणाचल में हमारे युवाओं ने 3-D प्रिंटिंग का उपयोग करना शुरू किया है, इसपर मोदी ने श्रोताओं से सवाल करते हुए पूछा- जानते हैं क्यों ? क्योंकि वो, वन्यजीवों को सींगों और दांतों के लिए शिकार होने से बचाना चाहते हैं। नाबम बापू और लिखा नाना के नेतृत्व में ये टीम जानवरों के अलग-अलग हिस्सों की 3-D प्रिंटिंग बनाती है। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त के अवसर पर लाल किले से युवाओं को राजनीति में आने की बात कही थी। जिसे आज मन की बात कार्यक्रम में भी दोहराया हैं। जिसके जवाब में देश के अलग-अलग हिस्सों से युवाओं ने मोदी को पत्र लिखा है।