Mann Ki Baat: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।। पीएम मोदी इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के लोगों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम मन की बात का आज यह 95वां एपिसोड होगा। हर महीने के अंतिम रविवार को PM इस कार्यक्रम को संबोधित करते हैं। जिसमें वह बीते एक महीने में हुई घटनाओं के बारे में जिक्र करते हैं। इसके साथ ही आने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रमों को लेकर चर्चा भी करते हैं।

कार्यक्रम में इन विषयों पर करते सकते हैं चर्चा

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम को विज्ञान भवन में मनाई गई सेनापति लचित की 400वीं जयंती और संविधान दिवस को लेकर चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा पीएम मोदी आने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव पर भी अपना संदेश दे सकते हैं।

Also Read: चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस ने लिया भयंकर रूप, एक दिन में 30 हजार से ज्यादा मामले आए सामने