India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ कुछ चुनिंदा सीटों पर उम्मीदावरों के नाम को लेकर हलचल होनी शुरु हो गई थी। उन चुनिंदा सीटों में सबसे ज्यादा चर्चित सीट रायबरेली और अमेठी रहा। जिसपर कांग्रेस की ओर से दो चरण मतदान पूरे हो जाने तक नाम का ऐलान नहीं किया गया। आखिरकार तीसरे चरण मतदान से पहले कांग्रेस पार्टी ने दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। जिसको लेकर नेताओं के बीच काफी चर्चा है।
उपहास उड़ाने का अंजाम
कांग्रेस के लिए सुरक्षित समझे जाने वाली रायबरेली सीट से मां सोनिया गांधी की जगह राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं अमेठी सीट से गांधी परिवार के शुभचिंतक किशोरी लाल शर्मा को मौका मिला है। जिसे लेकर राजद सांसद मनोज झा ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कहीं से भी चुनाव लड़ना या ना लड़ना किसी व्यक्ति का निर्णय होता है। उसका उपहास उड़ाने का अंजाम प्रधानमंत्री जी को 4 जून को पता चल जाएगा पता चल जाएगा। जिन किशोरी लाल को आप हल्का समझ रहे हैं वो बहुत भारी पड़ने वाले हैं। बता दें कि सोनिया गांधी तबीयत सही नहीं होने की वजह से लोकसभा 2024 चुनाव नहीं लड़ रही हैं। हालांकि वो पार्टी को अपना बैक सपोर्ट दे रही हैं।
राहुल गांधी ने भरा नामांकन पर्चा
सीटों पर नाम के ऐलान के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी को रणनीति के तहत ही रायबरेली से उतारा गया है। राहुल गांधी के नामांकन पर्चा भरने के दौरान उनकी मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी, जीजा राबर्ट वाड्रा और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आदि मौजूद थें। हालांकि इससे पहले राहुल गांधी के जीजा राबर्ट वाड्रा ने ऐलान किया था कि वो रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं।