India News (इंडिया न्यूज़), Noida Flood, नई दिल्ली: देशभर में भारी बारिश ने एक बार फिर लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। बुधवार सुबह से ही दिल्ली-NCR में लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते लोगों की काफी परेशानी हो रही है। भारी बारिश के बाद नोएडा और गाजियाबाद में अलग-अलग जगहों पर जलभराव हो गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली में भारी बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया हुआ। वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के बाढ़ की स्थिती बन गई है।
हिंडन नदी के जलस्तर में काफी तेजी से इजाफा हुआ है। हिंडन नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण नोएडा और गाजियाबाद के कई क्षेत्रों में पानी भर गया है। बीते दिन मंगलवार को नोएडा में जमकर बारिश हुई। भारी बारिश के कारण हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिस कारण नोएडा इको-टेक क्षेत्र में लगभग 500 से अधिक गाड़ियां पानी में डूब गई हैं। दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के कई क्षेत्रों में मंगलवार को भी मुसलाधार बारिश हुई। जिसके चलते उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है।
वहीं, भारी बारिश और हिंडन नदी में आई बाढ़ के कारण नोएडा के कई इलाकों जलभराव हो गया है। यहीं भारी बारिश ईको-टेक क्षेत्र के लोगों के लिए कहर बन गया, इस जलभराव में 500 से अधिक गाड़ियां पानी में डूबी हुई नजर आई। जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर लोगों को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। भारी बारिश के कारण नोएडा में कई जगह सीवर बैक भरने लगे। जिससे कई स्थानों पर पानी बाहर निकलने के बजाय घरों में घुसने लगा।
नोएडा एक्सटेंशन के गौर सिटी सोसायटी में भी ठीक ऐसी ही स्थिति देखने को मिली। जहां बारिश की वजह से सीवर सिस्टम ओवर फ्लो होने लगा। जिससे पानी बाहर निकलने के ओवर फ्लो होकर फ्लैटों और घरों के अंदर आ रहा है। जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हालांकि, बारिश थमने के कुछ समय बाद ये पानी निकलना शुरू हो गया।
Also Read:
Atul Subhash Case: अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद उनकी मां ने सुप्रीम कोर्ट में…
India News (इंडिया न्यूज़),Yamuna Water News: राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के किसानों का यमुना जल…
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो युजवेंद्र चहल की कुल संपत्ति करीब 45 करोड़ रुपये है।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Fake Teachers: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में 14 शिक्षकों…
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजधानी में…
India News (इंडिया न्यूज), Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश सरकार के शिक्षा और आयुष मंत्री…