India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Meeting, बेंगलुरु: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले जमकर मोर्चेबंदी हो रही है। बीजेपी को हराने की तैयारी कर रहे महागठबंधन ने पटना के बाद अब बेंगलुरु में बड़ी बैठक बुलाई है। बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष के इस महाजुटान का ऐलान तो पटना में 23 मई को हुई बैठक में ही किया गया था। इस बार पहले के मुकाबले ज्यादा पार्टियों को मंच पर दिखाने की तैयारी है। पटना की बैठक में 16 दल शामिल हुए थे।
बैठक में 26 पार्टियों को बुलाया गया है। 17 जुलाई की शाम 6 से 8 तक सभी नेताओं की बैठक होगी। आज विपक्षी एकता में कई ऐसी पार्टियां भी शामिल हैं जो कभी NDA का हिस्सा हुआ करती थीं। विपक्षी एकता में शामिल NDA की पूर्व सहयोगी पार्टियां हैं- नेशनल कांफ्रेंस, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, झारखंड मुक्ति मोर्चा, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड)।
विपक्ष की बेंगलुरु बैठक में कुल 26 पार्टियां शामिल होंगी। ये 26 पार्टियों के नाम हैं- 1. कांग्रेस 2. आम आदमी पार्टी 3. डीएमके 4. तृणमूल कांग्रेस 5. जेडीयू 6. आरजेडी 7. झारखंड मुक्ति मोर्चा 8. समाजवादी पार्टी 9. एनसीपी (शरद पवार गुट) 10. शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) 11. सीपीएम 12. सीपीआई 13. सीपीआई एमएल 14. नेशनल कांफ्रेंस 15. पीडीपी 16. आरएलडी 17. अपना दल (के) 18. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग 19. केरल कांग्रेस (जोसेफ) 20. केरल कांग्रेस (मणि) 21. आरएसपी 22. एमडीएमके 23. केडीएमके 24. वीसीके 25. एमएमके 26. फॉरवर्ड ब्लॉक।
लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की दूसरी बैठक बेंगलुरु में शाम 6 बजे शुरू होगी। इसके लिए एजेंडा और मिनट टु मिनट कार्यक्रम भी तय किया गया है, ताकि इस बार विपक्षी एकता की दशा में कोई ठोस निर्णय लिया जा सके। बीते महीने जून में पटना में नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक नीति तैयार होने के हिसाब से तो बेनतीजा रही थी। इस लिहाज से ये बैठक बहुल महत्वपूर्ण होने वाली है।
यह भी पढ़े-
India News(इंडिया न्यूज) Delhi news: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कोई छूट देने…
India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand: उत्तराखंड में 206 सदानीरा नदियां और गदेरे सूखने के कगार पर…
India News (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने JDU अध्यक्ष…
वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्थडे बॉय द्वारा कार के बोनट पर केक…
India News(इंडिया न्यूज) UP News: गोरखपुर से मारपीट का मामला सामने आया है। यहां जिले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के हालात और…