Amritpal Singh Arrest Operation: खालिस्तानी समर्थक व वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं मिला है। हालांकि अमृतपाल की फोटो और वीडियो लगातार सामने आ रही हैं। हाल में भगोड़े अमृतपाल सिंह की नई तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीर में अमृतपाल किसी हाईवे के किनारे बैठा नजर आ रहा है। उसके हाथ में एनर्जी ड्रिंक है। अमृतपाल सिंह के साथ इस तस्वीर में पपलप्रीत सिंह भी नजर आ रहा है।
इससे पहले भी अमृतपाल सिंह की कई फोटोज सामने आ चुकी हैं। जिसमें वह कभी गाड़ियों में भागता हुआ तो कहीं बाइक पर जाते दिखाई दिया। एक तस्वीर में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह एक जुगाड़ वाली गाड़ी में दिखाई दे रहा है। जिसके बाद अब वह सड़क किनारे बैठकर अपनी फरारी का आनंद लेते हुए नजर आ रहा है। एजेंसियों और पुलिस के हाथ लगी ये तस्वीर बता रही है कि अमृतपाल कितने सुकून भरे पल बिता रहा है। आंखों पर काला चश्मा, सिर पर लाल रंग की पगड़ी और हाथों में एनर्जी ड्रिंक देखकर उसके हाव भाव साफ झलक रहे हैं। जैसे वो किसी भी परेशानी में नहीं है और आराम की जिंदगी जी रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई जुगाड़ गाड़ी वाली फोटो
अमृतपाल सिंह पर 18 मार्च से जब से पंजाब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया है, तब से वो लगातार भागता फिर रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर उसकी कई तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें वह जुगाड़ गाड़ी पर बैठा दिख रहा है। कहा जा रहा है कि उसकी बाइक खराब हो गई है या फिर उसकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया है। अभी तक उसकी जुगाड़ गाड़ी पर बैठे हुए धुंधली तस्वीर सामने आई थी। मगर अब इन तस्वीरों में उसे साफ देखा जा सकता है।
पंजाब पुलिस ने जब्त की थी बाइक
जालंधर पुलिस ने इससे पहले उस बाइक को जब्त कर लिया था, जिससे अमृतपाल फरार हुआ था। जालंधर ग्रामीण के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने बाइक जब्त किए जाने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस जब अमृतपाल का पीछा कर रही थी तो उस वक्त वह एक गुरुद्वारे में चला गया था। इस दौरान उसने ग्रंथी को कपड़े देने के लिए मजबूर किया था। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह ने 40-45 मिनट लगाए। जिसके बाद बाइक मंगाकर वह वहां से फरार हो गया।
Also Read: राहुल गांधी को सरकारी बंगला करना होगा खाली, सदस्यता रद्द होने के बाद नोटिस जारी