India News (इंडिया न्यूज),Maoist Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलिस के साथ मुठभेड़ में अब तक 30 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इनमें से 14 के शव बरामद किए गए हैं। साथ ही बड़ी संख्या में स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं। नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में नक्सलियों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

छत्तीसगढ़ के बस्तर बड़ा मुठभेड़ 30 नक्सली ढेर

दरअसल, शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जंगल में नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने के बाद फोर्स को मौके पर भेजा गया। जवानों को आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की, जवानों को अपने ऊपर हावी होता देख नक्सली मौके से पीछे हट गए। अब तक 30 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। कई घायल भी हुए हैं।

ऐसे लेते हैं दुश्मनों से बदला…बच्‍चों-सैनिकों को मारने के बाद जश्न करने वालों को इजरायल ने सिखाया सबक, जानें कैसे दौड़ा-दौड़ा के ली जान?

रुक-रुक कर हो रही फायरिंग

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग की। इलाके में रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। बताया गया है कि मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं। बस्तर संभाग के आईजी पी. सुंदरराज के मुताबिक, मुठभेड़ का पूरा अपडेट आने में समय लगेगा। क्योंकि रात का समय है। दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। अभी तक हमने एके-47, एसएलआर समेत कई अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं। बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमा होने की सूचना है।

इजराइल पर राहु की महादशा, क्या ईरान करने वाला है कुछ बड़ा? अब नेतन्याहू का क्या होगा अगला कदम