Maratha Quota: मराठा आरक्षण आंदोलन को लेकर शिंदे सरकार हुई अलर्ट, उठाया यह कदम

India News(इंडिया न्यूज),Maratha Quota: मराठा आरक्षण को लेकर हो रहे आंदोलन के कारण पूरा महाराष्ट्र जल रहा है। वहीं अब इस मामले में शिंदे सरकार हरकत में आती हुई नजर आ रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, मराठा आरक्षण की मांगो को लेकर चल रहा आंदोलन अब पूरी तरह से उग्र हो चुका है। प्रदर्शनकारियों ने बीते दिन यानी सोमवार को महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के कुछ हिस्सों में कुछ राजनेताओं के घरों और ऑफिसों को आग के हवाले कर दिया था। इसके साथ ही गुस्साए प्रदर्शनकारियों के इस फैसले के एक दिन बाद, पुलिस ने मंगलवार को मंत्रालय, मुख्यमंत्री, मंत्रियों के आवासों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।

शिंदे सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

महाराष्ट्र के जलते हुए स्थिति को देखते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कल सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, बैठक कल सुबह 10:30 बजे सह्याद्रि गेस्ट हाउस में होगी. सरकार आम सहमति के लिए सभी दलों से चर्चा करेगी और आगे संभावित समाधान के लिए काम करेगी. इस बैठक के दौरान महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने पर चर्चा संभव है।

फडणवीस ने जारी किया बयान

वहीं इस हिंसा के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस ने एक बयान जारी कर कहा कि, ‘कल बीड में जो घटना हुई उसका समर्थन नहीं किया जा सकता। मराठों को आरक्षण देने को लेकर सरकार बहुत सकारात्मक है। इसे लेकर आज भी कुछ फैसले लिए गए हैं। लेकिन कुछ लोग हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कुछ लोगों की पहचान की गई है। हमें सभी सीसीटीवी फुटेज मिले हैं और इसमें दिखाई देने वाले व्यक्तियों ने लोगों को जिंदा जलाने का प्रयास किया है।

फोर्स की तैनाती

इसके साथ ही महाराष्ट्र के सुरक्षा को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि, ‘राज्य में कुछ स्थानों पर हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर, मुंबई पुलिस ने दक्षिण मुंबई में राज्य सचिवालय, मंत्रालय के बाहर अपने कर्मियों की भारी तैनाती की है। क्योंकि दिन के दौरान एक कैबिनेट बैठक निर्धारित थी। दक्षिण मुंबई के सभी महत्वपूर्ण स्थानों के बाहर भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और विभाग अलर्ट मोड पर है। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ठाणे के लुइस वाडी स्थित मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के निजी आवास के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़े

 

 

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Share
Published by
Shubham Pathak

Recent Posts

3 विटामिन्स का सेवन कर ‘100 गुणा’ रफ्तार से बढ़ेगा आपका Sperm, ऊर्जावान हो जाएंगे सभी मर्द, जीवन में मिलेगा चरम सुख

Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…

8 hours ago

Tonk SDM Thappad Kand : SDM थप्पड़ कांड के बाद पुलिस का एक्शन जारी, नरेश मीणा सहित 60 आरोपी गिरफ्तार ; समरावता गांव में पसरा सन्नाटा

India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…

8 hours ago

CM भजनलाल ने लिया स्वामी रामभद्राचार्य से आशीर्वाद, गलता पीठ की गद्दी को लेकर आचार्य ने की ये मांग

India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…

9 hours ago