देश

Maratha Reservation: मराठा आंदोलन आउट ऑफ कंट्रोल? शिंदे सरकार ने बुलाई सर्वदलीय मीटिंग

India News,(इंडिया न्यूज), Maratha Reservation: महाराष्ट्र में इस वक्त मराठा आरक्षण को लेकर कई जगह आंदोलन जारी है। देखते ही देखते राज्य में हिंसक घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। आरक्षण को लेकर प्रदर्शनकारी विधायकों के घरों, कार्यालयों और गाड़ियों को निशाना बना रहे है। साथ ही कई जगह प्रदर्शनकारी सड़कों पर टायर जालकर प्रदर्शन कर रहे है। मंडी और कई सड़कों को भी मराठा आरक्षण के समर्थन में बंद कर दिया गया है।

बता दें कि बुधवार को मराठा आरक्षण को लेकर सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में अटकले लगाई जा रही हैं कि सरकार आरक्षण को लेकर कोई ना कोई नया डिसिजन ला सकता है। हालांकि इस मामले में राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में में एक क्यूरेटिव याचिका दायर कर रखी है।

सांसद संजय राउत ने दी प्रतिक्रिया

मराठा आरक्षण पर सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए मामले में राजनीति नहीं करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मराठा आरक्षण को लेकर प्रदर्शनकारी सड़कों पर हैं। विधायकों के घरों को आग लगाई जा रही है। राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिय कि महाराष्ट्र में राजनीतिक दलों को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए एक साथ आना चाहिए।

उन्होंने इस बैठक के बारे में कहा कि सर्वदलीय बैठक में लगभग 20-25 लोगों को बुलाया गया है, लेकिन उनकी बैठक में शिवसेना के सांसदों या विधायकों को नहीं बुलाया गया है। मराठा आरक्षण मुद्दे पर कोई समाधान निकाला जाना चाहिए।

राज्य में हो रही हंसक घटनाएं

सर्वदलीय मराठा विधायकों ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने और मराठा आरक्षण देने की मांग को लेकर मुंबई के मंत्रालय के अंदर नारे लगाए। इसके अलाव पुलिस ने बताया कि मराठा आरक्षण के लिए नारे लगा रहे दो लोगों को मुंबई के कोलाबा में आकाशवाणी के पास विधायकों के आवास पर राज्य मंत्री और राकांपा नेता हसन मुश्रीफ की कार में तोड़फोड़ करते देखा गया। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

वहीं, मराठा आरक्षण समर्थक प्रदर्शनकारियों ने महाराष्ट्र के पुणे शहर में नवले पुल के पास पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर टायर जलाए। इस प्रदर्शन के बाद वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। पुणे पुलिस ने कल पुणे शहर में नवले ब्रिज के पास मराठा आरक्षण समर्थक विरोध प्रदर्शन के दौरान पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग 48 को अवरुद्ध करने और टायर जलाने के लिए 400-500 (लगभग) लोगों पर मामला दर्ज किया है।

आदोलन के चलते मार्केट बंद

मराठा आंदोलन को लेकर पूणे के छत्रपति शिवाजी महाराज मार्केट यार्ड में श्रमिक संघ ने एक दिन के लिए बाजार बंद करने का आह्वान किया है। मनोज जारांगे पाटिल की मराठा आरक्षण की मांग का समर्थन करने के लिए आज एपीएमसी के तहत सभी व्यवसाय और व्यापार बंद कर दिए गए हैं। श्रमिक संघ के अध्यक्ष संतोष नागरे ने इस पर कहा कि मराठा लोगों को आरक्षण मिलना चाहिए। मनोज जारांगे पाटिल पिछले 8 दिनों से अनशन पर बैठे हैं। उनका समर्थन करने के लिए, हमने एक बैठक बुलाई और हमने इस बाजार को बंद रखने का फैसला किया।” उन्होंने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज मार्केट में रोजाना 20,000 से 25,000 लोग आते हैं। इस बाजार का रोजाना का कारोबार 15 करोड़ से 20 करोड़ रुपये तक है।

ये भी जानिए

जानकारी के लिए बता दें कि, राज्य में मराठा आरक्षण के कारण अशांति की आशंका को देखते हुए कई स्थानों पर राज्य परिवहन की बसों का आवागमन रोक दिया गया है। जिसके बाद परभणी से सांसद हेमंत पाटिल एवं भाजपा विधायक लक्ष्मण पवार ने मराठा आरक्षण के लिए चल रहे आंदोलन के समर्थन में अपने पद से त्यागपत्र देने की घोषणा की है। लक्ष्मण पवार बीड के गेवराई विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हैं।

यह भी पढ़ेंः-

Delhi Air Pollution: दिल्ली में आज से लागू हुआ ये नियम, प्रदूषण पर सरकार ने उठाया बड़ा कदम

Delhi Pollution: दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, आने वाले दिनों में हवा होगी और जहरीली

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

पटना में JDU कार्यालय पर ग्राम रक्षा दल का घेराव! जमकर किया हंगामा, जानें मामला

India News (इंडिया न्यूज), JDU Office: पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय का घेराव करने के…

44 seconds ago

Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, दिल्ली चुनावी कैंपेन का आज करेंगे आगाज

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप)…

18 minutes ago

UP By Election 2024: यूपी उपचुनाव के परिणाम से पहले अखिलेश यादव का बड़ा बयान ‘समय आने पर…’

India News (इंडिया न्यूज), UP By Election 2024: त्तर प्रदेश में उपचुनाव के परिणामों से…

23 minutes ago

India Gate Viral Video: सारे हदें पार…इंडिया गेट पर तौलिया लपेटकर लड़की ने किया डांस, लोगों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

India News (इंडिया न्यूज),India Gate Viral Video: दिल्ली के इंडिया गेट के सामने तौलिया पहनकर…

31 minutes ago