India News ( इंडिया न्यूज़ ) Marriage With Crocodile: मेक्सिको से एक हैरान करने वाली खबर हाल ही में सामने आई है। दरअसल, सैन पेड्रो हुआमेलुला शहर के मेयर विक्टर ह्यूगो सोसा ने एक पारंपरिक समारोह में एक मगरमच्छ से शादी की हैं। बता दें एक पुरानी परंपरा के मुताबिक, ऐसा करने से किस्मत अच्छी होती है। गौरतलब है कि मगरमच्छ को स्थानीय इतिहास में राजकुमारी लड़की के तौर पर देखा जाता है।

मगरमच्‍छ से शादी के बाद बोले मेयर

बता दें, मेयर ने एलिसिया एड्रियाना नामक एक मगरमच्‍छ को अपनी पत्‍नी के रूप में स्‍वीकार किया। सोसा ने मगरमच्‍छ से शादी के दौरान कहा कि मैं जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं क्योंकि हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं। जो कि शादी के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि आप प्यार के बिना शादी नहीं कर सकते, मैं राजकुमारी लड़की से शादी के लिए तैयार हूं।

230 साल पुरानी परंपरा

बता दें, कि मेयर के क्षेत्र में बीते 230 वर्षों से एक पुरुष और एक मादा मगरमच्‍छ के बीच विवाह होता आ रहा है। ये प्रथा तब शुरू हुई, जब दो स्वदेशी समूहों में शांति स्‍थापित करने के लिए विवाह हुआ था। मान्यता है कि इस तरह के विवाह के बाद खुशहाली, बारिश, अच्छी फसल और आपसी सद्भाव के लिए आशीर्वाद मांगा जाता है।

ये भी पढ़े-