फिटकरी का सही तरह से इस्तेमाल करने पर आपकी शादी में आ रही दिक्कतें कम हो सकती हैं, केवल फिटकरी को अपने पास रखने भर से मन के अंदर छुपी नकारात्मकता नष्ट हो जाती है। ऐसे में आपके वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियां भी दूर हो जाती हैं।

कलाई में फिटकरी बांध लें

लाल रंग के कपड़े में फिटकरी को बांध लें और फिर शुक्रवार के दिन महिलाओं को अपने बाएं हाथ में और पुरुषों को अपने दाएं हाथ में इस कपड़े को बांध लेना चाहिए। ऐसा करने से आपके अंदर अगर अपने पार्टनर को लेकर कोई भी गंदे भाव होते हैं, तो वह दूर हो जाएंगे।

How To Use fitkari, फिटकरी का चूरा दूर कर देगा स्किन प्रॉब्लम्स, रातभर में  सूख जाएंगे पिंपल्स और निखर जाएगी स्किन - how to use alum or fitkari to get  even tonedHow To Use fitkari, फिटकरी का चूरा दूर कर देगा स्किन प्रॉब्लम्स, रातभर में  सूख जाएंगे पिंपल्स और निखर जाएगी स्किन - how to use alum or fitkari to get  even toned

अपने बेडरूम में फिटकरी रखें

अपने बेड के पास आपको एक कटोरी के में फिटकरी के कुछ टुकड़े डाल कर रखने चाहिए आप फिटकरी का ब्‍लॉक भी अपने कमरे में रख सकती हैं, मगर आपको हर 15 दिन में इसे बदल लेना चाहिए। ऐसा करने से कमरे के अंदर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है और आप शांत मन से अपने पार्टनर से बात कर पाते हैं।

फिटकरी के पानी से स्नान करें

 

अगर आपको लगता है कि आपकी पार्टनर से बहुत अधिक लड़ाई होने लगी है, तो आपको फिटकरी के पानी से रोज स्नान करना चाहिए। फिटकरी के एक ब्लॉक को कुछ देर के लिए आप पहले नहाने की बाल्टी में डाल दें और फिर इस पानी से स्नान करें। ऐसा करने से भी मन में जो भी नकारात्मक भाव होते हैं, वह खत्म हो जाते हैं।