India News (इंडिया न्यूज), kolkata Rape and murder Case:कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में जगह-जगह चक्का जाम किया जा रहा है । और विरोध प्रदर्शन भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में मारवाड़ी समुदाय की महिलाओं ने भी मंगलवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में भारी मात्रा में मारवाड़ी समुदाय की महिलाएं देखने को मिली। केवल मारवाड़ी समुदाय की महिलाएं ही नहीं बल्कि अन्य समुदाय की महिलाओं ने भी इस घटना का विरोध जताया ।
- भारी मात्रा में निकाला गया जुलूस
- घटना के बाद महिलाओं ने बताई अपनी स्थिति
- मारवाड़ी समुदाय की महिलाओं का संदेश, नहीं थमेगा आंदोलन
भारी मात्रा में निकाला गया जुलूस
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अगुवाई में मंगलवार की शाम को भट्ठा बाजार स्थित कालीबाड़ी चौक से विरोध जुलूस निकाला गया । महिलाओं ने इस घटना के विरुद्ध हाथ में पोस्टर लेकर कालीबाड़ी चौक से लेकर आरएनसाव तक ये जुलूस निकाला। इस विरोध जुलूस में जमकर नारेबाजी हुई । मारवाड़ी समुदाय की महिलाओं ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करो, आरोपी को फांसी की सजा दो,पीड़िता के परिवार को न्याय दो, इस तरह की नारेबाजी की ।
21 अगस्त को क्यों बंद रहेगा भारत? जानें कौन-कौन सी सेवाएं रहेंगी बाधित
घटना के बाद महिलाओं ने बताई अपनी स्थिति
भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की डॉ. निशा भारती ने बताया कि जिस तरह से महिला डॉक्टर के साथ रेप और उसके बाद बर्बरता से हत्या की गई है, उससे महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं । महिलाओं में डर और आक्रोश दोनों देखने को मिला, कई महिलाएं ऐसी भी हैं जो इस घटना के बाद डिप्रेशन जैसी समस्याओं का सामना कर रही हैं। डॉ निशा ने यह भी कहा कि इस घटना के बाद महिलाएं अकेला महसूस कर रहीं हैं ।
रेप कांड से पहले आरोपी गया था Red Light एरिया, Kolkata Rape Case मे चौंकाने वाला खुलासा आया सामने
मारवाड़ी समुदाय की महिलाओं का संदेश, नहीं थमेगा आंदोलन
मारवाड़ी महिलाओं का यह भी कहना है कि बंगाल सरकार आरोपियों को बचाने में लगी है।आक्रोश से भरी मारवाड़ी समुदाय की महिलाओं ने वचन दिया कि जब तक घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी और उसे सजा नहीं मिल जाती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगी।उन महिलाओं की माँग है कि, इस कांड में शामिल दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा हो। उन्होंने पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को रैली निकाली है सभी दोषियों को पकड़ने, उन्हें कठोर सजा दिलाने को लेकर नारे बाजी की गई। रैली गांधी चौक से शुरू होकर सिद्धो-कान्हू पार्क के समीप समाप्त हुई ।
BJP ने जारी की 9 राज्यसभा सीटों के लिए लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट?