इंडिया न्यूज़, जम्मू :
रविवार तड़के जम्मू के सतवारी पुलिस स्टेशन में भीषण आग लग गई। आग से थाने में खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सौभाग्य से इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां थाने पहुंचीं। आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे का समय लगा। हालांकि, तब तक जब्त वाहनों सहित परिसर में खड़े वाहनों में आग लग चुकी थी।
जम्मू पुलिस ने कहा, “सतवारी पुलिस थाने के बाहर एक खुले इलाके में खड़े वाहनों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग और आपातकालीन सेवाओं की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस स्टेशन की इमारत को कोई नुकसान नहीं हुआ।”
जम्मू पुलिस ने बताया कि यह आग स्टेशन के बाहर के एरिया में खड़े जब्त किये गए वाहनों में लगी। इन वाहनों को विभिन्न मामलों में जबत किया गया था। रात के समय होने के कारण आग की लपटे ऊपर तक दिखाई दे रही थी। आग का इतना विकराल रूप था कि इस कांड में एक दजन से ज्यादा व्हीकल जल कर राख हो गए।
पुलिस का कहना है कि यह आग शार्ट शर्किट से लगी है। यह आग रात को करीब 2 बजे लगी। वाहनों के पास झाड़ियों की वजह से यह आग तेजी से फ़ैल गयी। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशकत के बाद काबू पाया। इसी तरह की एक घटना इससे पहले हरियाणा में भी हुई थी जिसमे 50 से अधिक वाहन आग की भेंट चढ़ गए थे।
पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है। आरंभिक जांच में पता चला है कि, यह आग जब्त वाहनों के समीप ऊगी झाड़ियों में आग लगने की वजह से फैली। लेकिन फिलहाल जांच जारी है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। वही इस आग की वजह से पुलिस स्टेशन की इमारत को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : आईफा अवॉर्ड 2022 की नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट देखें, जानिए अवॉर्ड लिस्ट में कौन है टॉप पॉजिशिन पर
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: दरभंगा में हालिया चोरी की घटनाओं ने जहां पुलिस को चुनौती…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: सोमवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने…
Syria: तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा कि, तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान ने…
India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सीहोर से बड़ी खबर आ रही है।…
India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Death: उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज) UP News: राजधानी में बदल रहे मौसम के बीच पारे में…