इंडिया न्यूज़, हल्द्वानी।
Massive Fire Trenching Ground : हल्द्वानी के ट्रंचिंग ग्राउंड में लगी आग पर 24 घंटे बाद भी काबू नहीं पाया जा सका हैं, टैंकरो के जरिये अभी भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। तपती धूप और भीषण गर्मी के बीच ट्रंचिंग ग्राउंड धधक रहा है, धुएं से आसपास के इलाकों में विजिबिलिटी शून्य हो गई है।

READ ALSO: रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के जंगलों में लगी भीषण आग, वन महकमे के लिए आग बुझाना बना चुनौती Fierce fire In the Forests Of Rudraprayag

ट्रंचिंग ग्राउंड हल्द्वानी में प्रतिदिन 130 टन कूड़ा हल्द्वानी, भीमताल और भवाली से डंप होता है, लगातार लगी आग से प्रदूषण का खतरा बढ़ता जा रहा है, हल्द्वानी नगर निगम आयुक्त के मुताबिक आग बुझाने का प्रयास जारी है, जब तक नगर निगम का सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट बनकर तैयार नहीं हो जाता तब तक ट्रंचिंग ग्राउंड का समाधान होना मुश्किल है।

Massive Fire Trenching Ground

READ ALSO: Uttarakhand Government has Decided to Implement Uniform Civil Code उत्तराखंड सरकार ने यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने का निर्यण लिया

Connect With Us: Twitter Facebook