India News (इंडिया न्यूज़),Veer Narayan Sharma,Mathura News: ब्रज में श्रावण मास संग अधिकमास के संयोग पर भक्ति की बयार बह रही है, देश के विभिन्न स्थानों से ब्रजदर्शन और भक्ति साधना के लिये श्रद्धालु मथुरा-वृन्दावन में डेरा डाले हुये हैं। वृन्दावन के ठा0 श्री प्रियाकान्तजु मंदिर पर तो भगवान शिव की अनूठी अराधना चल रही है।

चौथे सोमवार को 4 लाख 1 हजार पार्थिव शिवलिंग बनाये

यहां ब्रज की मिट्टी से सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं अभिषेक किया जा रहा है। अब तक यहां भक्त 34 लाख से ज्यादा शिवलिंग बना चुके हैं। श्रावण के चौथे सोमवार को 4 लाख 1 हजार पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनका अभिषेक पूजन किया गया।

ब्रज की मिट्टी का प्रयोग कर शिवलिंग बनाते हैं

वृंदावन के छटीकरा मार्ग स्थित प्रियाकान्तजु मंदिर पर 17 जुलाई से देवकीनंदन महाराज के सानिध्य में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण-अभिषेक का आयोजन चल रहा है। प्रतिदिन भक्त प्रातः ब्रज की मिट्टी का प्रयोग कर शिवलिंग बनाते हैं यमुना नदी में विर्सजन करते हैं। इस बीच देवकीनंदन महाराज श्रीमद्भागवत कथा के साथ महाशिवपुराण का श्रवण करा रहे हैं। आयोजन में रूद्राभिषेक करा रहे आचार्य इन्द्रेश मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया कि पार्थिव शिवलिंग अनुष्ठान में भक्त मिट्टी के शिवलिंग बनाकर उनको स्थापित करते हैं। फिर बेल पत्र, दूध, दही, पुष्पादि षोडश उपचार से उनका अभिषेक किया जाता है। सूर्योदय से पहले इन्हें विसर्जित कर देते हैं।

ये भी पढ़ें

Yogi Adityanath: ज्ञानवापी विवाद पर योगी आदित्यनाथ ने दी प्रतिक्रिया, कहा- अगर उसको मस्जिद बोला जाएगा तो विवाद होगा