Vrindavan News: जन्माष्टमी केअवसर पर वृंदावन में बांके बिहारी के प्रसिद्ध मंदिर में भीड़ लगने के बाद अव्यवस्था हो गई,और दो श्रद्धालुओं की जान भी चली गई।
मथुरा के बांके बिहारी मंदिर के में जन्माष्टमी की रात भगदड़ के बाद दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। और इस घटना के बाद व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। सेवा अधिकारी और प्रबंध कमिटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने बताया कि पुलिस प्रशासन या मंदिर प्रशासन की तरफ से कोई खास व्यवस्था या सुविधा ही नहीं थी।
क्यों नहीं किए गए थे कोई खास इंतजाम?
वृंदावन में बांके बिहारी के प्रसिद्ध मंदिर में देर रात भारी भीड़ लगने के बाद अव्यवस्था हो गई और दो लोगों की जान चली गई। कई लोगों की हालत बिगड़ गई। सेवा अधिकारी और प्रबंध कमिटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने बताया कि पुलिस प्रशासन या मंदिर प्रशासन की तरफ से कोई सुविधा नहीं थी। भीड़ तो इतनी होनी थी और ये बात तो पहले से सबको पता थी, लेकिन इसके लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए थे। यदि व्यवस्था अच्छे से की जाती तो ऐसे हालात ना देखनें पड़ते।
प्रशासन के अधिकारियों पर क्या है आरोप?
वृंदावन के बांके बिहारी के प्रसिद्ध मंदिर में हादसे को लेकर सेवा अधिकारी और प्रबंध कमिटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने ये भी आरोप लगाया कि प्रशासन के अधिकारी अपने परिजनों को दर्शन कराने के लिए ऊपर की मंजिल पर ले गए थे। ऊपर जाने की सीढ़ियों का गेट बंद कर दिया गया और उन्होंने कहा कि अगर दरवाजा खुला रहता तो शायद ये हादसा नहीं होता। सेवा अधिकारी का कहना था कि प्रशासन के अधिकारी अपने परिजनों को साथ लेकर बालकनी से दर्शन करा रहे थे।
ये भी पढ़े-पठान मूवी अपडेट: जॉन अब्राहम ने शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म की डबिंग की शुरू