India News (इंडिया न्यूज), Naseem Solanki: सीसामऊ सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी द्वारा दिवाली की रात कानपुर के वनखंडेश्वर मंदिर में जलाभिषेक और पूजा-अर्चना कर ली थी। इस पर फतवा जारी किया गया है। मौलानाओं की इस पर अपनी नाराजगी जताई है। इसके अलावा आज पुजारियों ने 1000 लीटर गंगाजल लाकर पूरे मंदिर का शुद्धिकरण किया। हम आपको बतातें चलें कि, जलाभिषेक और पूजा-अर्चना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी ने इसे दिखावा करार दिया तो वहीं समाजवादी पार्टी ने कहा कि भगवान सबके हैं, कोई भी पूजा कर सकता है।
भाजपा प्रवक्ता ने चुनावी पूजा अर्चना बताया
रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा प्रत्याशी नसीम के मंदिर में जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के बाद विवाद बढ़ गया है। इस मामले में राजनीतिक दल और धर्मगुरु भी कूद पड़े हैं, कोई नसीम के कदम को सही बता रहा है तो कोई इसे महज चुनावी चाल बता रहा है। इसको लेकर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि चुनावी पूजा-अर्चना से समाजवादी पार्टी को नुकसान हुआ है। त्रिपाठी ने कहा कि समाजवादी पार्टी आग को हवा देने में लगी है और आज वह खुद उसमें घिर गई है।
भगवान शनिदेव को गलती से भी ना चढ़ाएं ये फूल, वरना उनके प्रकोप से नहीं बच पाएंगे आप
शरीयत के सभी नियम-कानूनों का करना होगा पालन: मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को नसीहत देते हुए कहा कि मुसलमान होने के नाते उन पर भी शरीयत कानून लागू होगा। उन्हें भी शरीयत के सभी नियम-कानूनों का पालन करना होगा। मौलाना रजवी ने कहा कि अगर नसीम सोलंकी ने अनजाने में ऐसी गलती की है तो वह शरीयत के गुनहगार हैं। मंदिर के पुजारी महेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि भगवान सबके हैं, कोई भी पूजा कर सकता है। इसलिए हमने उन्हें पूजा करने की इजाजत दी, लेकिन अब मुस्लिम धर्मगुरु ही इसका विरोध कर रहे हैं। नसीम सोलंकी को मुस्लिम धर्मगुरुओं से पूछकर यहां पूजा करने आना चाहिए था।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ पति ने मार-पीट, घसीटे बाल, कर दीं सारे हदें पार, जानें चौंकाने वाला मामला
नसीम सोलंकी का बयान आया सामने
मंदिर में पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करने के बाद आरोप लगने पर नसीम सोलंकी ने कहा कि मेरा मकसद किसी धर्म का अपमान करना नहीं है। मंदिर में पूजा करने के बाद मैं गुरुद्वारा भी गई, चर्च भी जाउंगी। इस पर कोई चर्चा नहीं कर रहा है। वनखंडेश्वर मंदिर में जलाभिषेक और पूजा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भाजपा इसे दिखावा बता रही है, जबकि समाजवादी पार्टी ने कहा कि भगवान सबके हैं, कोई भी मंदिर में जाकर पूजा कर सकता है। विवाद के बाद आज उसी मंदिर का शुद्धिकरण भी किया गया।
3 मुस्लिमों ने हिंदू साधु के वेश में लोगों को बनाया पागल, किया ये शर्मनाक काम, कई पीढ़ियां है शामिल