India News (इंडिया न्यूज), Maulana Sajid Rashidi : औरंगजैब के बाद अब राजपूत योद्धा राणा सांगा को लेकर राजनीति गर्मा गई है। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के द्वारा राणा सांगा को लेकर दी गई विवादास्पद टिप्पणी से राजस्थान के अलावा पूरे देश में सियासी उबाल देखने को मिल रहा है। अब इस कड़ी में दिल्ली में अखिल भारतीय इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने भी इस मुद्दे पर विवादित बयान दे दिया है, जिसके बाद बड़ा बवाल होने की आक्षंका जताई जा रही है।

शिवाजी महाराज और महाराणा सांगा पर बिगड़े बोल

अखिल भारतीय इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने एएनआई से बातचीत में कहा है कि शिवाजी महाराज ने मराठाओं के कई राजाओं को मारा था और उनके राज्य पर कब्ज़ा किया था। यहीं नहीं उन्होंने ये भी कहा कि शिवाजी महाराज की कोई इतनी बड़ी उपलब्धि नहीं है कि उनको इतना बड़ा बताया जाता है। इसके अलावा उन्होंने महाराणा सांगा को लेकर कहा कि वो बाबर को भारत में लेकर आए थे। उन्होंने कई राजपूत राजाओं को मारा था।

रामजी लाल ने क्या बयान दिया था?

राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान राज्यसभा सांसद रामजी ने कहा कि अगर मुसलमान बाबर की औलद हैं तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। उन्होंने संसद में अपने बयान में कहा कि बाबर को भारत लाने वाला राणा सांगा था लेकिन उसकी आलोचना नहीं की जाती। उनके इस बयान के बाद राज्यसभा में हंगामा मच गया। हालांकि भाजपा सांसदों ने उनके इस बयान पर विरोध जताया था।

कांग्रेस ने की सख्त एक्शन की मांग

सांसद रामजी के बयान के बाद बीजेपी ही नहीं कांग्रेस ने भी उनपर सख्त एक्शन लेने की मांग की है। कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि इस पर तुरंत एक्शन लिया जाए। सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कांग्रेस नेता ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा कि संसद में ऐसा प्रस्ताव लेकर आएं, जिससे इतिहास के महापुरुषों पर अमर्यादित टिप्पणी करने वालों की संसद सदस्यता रद्द की जा सके।

औंरगजेब की कब्र पर गदर जारी…तोड़ने जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने दबोचा, मिटते-मिटते बचा नामोनिशान!

होटल में चेक-इन कराते समय अपना आधार कार्ड देने से पहले जरूर करे ये काम, कभी लीक नहीं होगी प्राइवेट इनफार्मेशन!