India News (इंडिया न्यूज), Gyanvapi Mosque: आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने एक बार फिर ज्ञानवापी को लेकर विवादित बयान दिया है। तौकीर रजा ने कहा कि हमने बाबरी मस्जिद पर फैसला स्वीकार कर उन्हें दे दिया लेकिन अब हम ज्ञानवापी को नहीं जाने देंगे। उन्होंने कहा कि देश को जितना नुकसान इस सरकार ने पहुंचाया है, उतना किसी ने नहीं पहुंचाया। हिंदू समाज को समझना चाहिए कि हम बाबरी के लिए धैर्य रखते थे, अब वे हमारे लिए धैर्य रखें।

‘इंडिया गठबंधन में मुसलमानों की कोई भागीदारी नहीं’

मौलाना तौकीर रजा ने विपक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में मुसलमानों की कोई भागीदारी नहीं है। उन्होंने मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। मौलाना ने कहा कि देश को जितना नुकसान इस सरकार ने पहुंचाया है, उतना किसी ने नहीं पहुंचाया। वह आरएसएस के रिमोट पर काम कर रहे हैं।

ज्ञानवापी मस्जिद को नहीं देंगे: मौलाना तौकीर

दरअसल, इससे पहले भी मौलाना तौकीर रजा ने बाबरी और ज्ञानवापी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भड़काऊ बयान दिया था। दिसंबर 2023 में भी मौलाना ने कहा था कि हमने देश में शांति की खातिर बाबरी पर फैसला स्वीकार किया और आखिरकार हार गए। लेकिन अब हम मथुरा की ज्ञानवापी मस्जिद और ईदगाह को नहीं देंगे।

‘मस्जिद के खिलाफ़ फैसला मान्य नहीं’

उन्होंने लोगों को भड़काते हुए कहा था कि अब सवाल आस्था का है, इसलिए मस्जिद के खिलाफ कोई भी फैसला मान्य नहीं होगा। इतना ही नहीं तौकीर रजा ने कहा था कि अगर फैसला मस्जिद के पक्ष में नहीं आया तो मुसलमान सड़कों पर उतरकर लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश में नफरत फैलाने का काम किया।

यह भी पढ़ेंः-

Petrol Diesel Prices: आज का पेट्रोल-डीजल रेट, जानें अपने राज्य में कच्चे तेल का भाव

Maharashtra: महाराष्ट्र की नई डीजीपी बनी रश्मी शुक्ला, इस मामले में कार्यकाल बना था विवादास्पद